Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Shahjahanpur Man Murder Attempt on Brother on instructions of Mother to take revenge

मां के कहने पर भाई का कत्ल करने आया था, चाकू से गोदकर हत्या की कोशिश

यूपी के शाहजहांपुर में अपनी मां के कहने पर एक शख्स ने अपने भाई का कत्ल करने के लिए उसे चाकू से गोद दिया। दोस्त के साथ मिलकर भाई ने ही भाई की हत्या की कोशिश की। आरोपी ने पकड़े जाने पर कहा कि भाई मां को बहुत तंग कर रहा था इसलिए उसे मारने की ठानी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 8 Aug 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर में एक शख्स पर हुए चाकू से हमले मामले में खुलासा हुआ है। मां के कहने पर ही दोस्त के साथ मिलकर भाई ने भाई को चाकुओं से गोद कर मारने का प्रयास किया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए घायल के भाई एवं उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

तिलहर के नजरपुर मोहल्ला का 30 वर्षीय वसीम अपनी मां नन्ही उर्फ याजीना के साथ घर पर रहता था, जबकि उसका छोटा भाई नसीम उर्फ सिम्मू राजस्थान के अजमेर में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। 30 जुलाई की रात दो लोगों ने घर में घुसकर वसीम को चाकुओं से गोदकर जान से मारने का प्रयास किया था। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि विवेचक सुखपाल ने पूरे मामले की गहनता से और घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा से जांच पड़ताल की तो परिवार के ही लोग संदिग्ध लगने लगे।

ये भी पढ़ें:तंत्र-मंत्र से करवा रहे थे बेटी के गुस्से का इलाज, तांत्रिक ने किया ये कांड

पुलिस ने वसीम के छोटे भाई नसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि वसीम आए दिन अपनी मां नन्ही को परेशान करता था और उसने 29 जुलाई को घर की छत भी तोड़ दी थी। नसीम ने बताया कि इसकी जानकारी उसकी मां ने फोन के द्वारा दी और उसे 30 जुलाई की सुबह तिलहर बुला लिया।

कोतवाल ने बताया कि इसके बाद नन्ही और उसके छोटे पुत्र नसीम ने वसीम को जान से मारने की योजना बना ली। इसी के तहत वसीम ने अपने दोस्त तिलहर के बारह पत्थर निवासी उमेश को घटना में शामिल कर लिया। नसीम और उमेश बाइक संख्या यूपी 27 बीएच 2172 से घर पर गए और वसीम को जान से मारने की नीयत से उसे पर चाकुओं से कई बार कर दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें