Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Family took minor girl for treatment to Tantrik he kidnapped her for his own benefit

तंत्र-मंत्र से करवा रहे थे बेटी के गुस्से का इलाज, तांत्रिक ने अपनी समस्या के समाधान के लिए कांड कर दिया

बरेली के फरीदपुर में एक परिवार तंत्र-मंत्र से बेटी को ज्यादा गुस्सा आने का इलाज करवा रहे थे। जिस तांत्रिक से इलाज चल रहा था उसने लड़की को बहलाकर रात में 12 बजे अपने पास बुलाया और फिर उसका अपहरण करके ले गया। लड़की को पुलिस ने खोज निकाला।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 8 Aug 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

बरेली के फरीदपुर में अर्धरात्रि में पूजा के बहाने बुलाकर तांत्रिक ने छात्रा का अपहरण कर लिया। पुलिस ने तांत्रिक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर तांत्रिक को गिरफ्तार कर छात्रा को कब्जे में ले लिया। गुरुवार को पुलिस तांत्रिक को जेल भेजेगी। परिवार ने बताया कि वो बेटी के इलाज के लिए उसे तांत्रिक के पास ले गए थे। फिर तांत्रिक ने उसे बहलाकर बहाने से अपने पास बुलाया और उसे अगवा कर ले गया।

फरीदपुर के गांव के एक परिवार के लोग बीमार रहते थे। वह शाहजहांपुर की पुवायां के बुझिया गांव में पंकज नाम के तांत्रिक से इलाज को गए। जान पहचान के बाद तांत्रिक छह महीने पहले फरीदपुर के गांव में रहने लगा। गांव के तमाम लोग तांत्रिक के यहां इलाज को जाते थे। इसी गांव में एक सेवानिवृत शिक्षक की नातिन को अधिक गुस्सा आता था। वह 14 वर्ष की थी। फरीदपुर के कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ रही थी।

ये भी पढ़ें:नाबालिग रेप पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म, पेट दर्द की जांच में निकला था 7 महीने

परिवार के लोग छात्रा को तांत्रिक के यहां ले गए। छात्रा परिवार वालों के साथ तांत्रिक से तंत्र विद्या करा रही थी। मंगलवार को तांत्रिक ने रात में 12:00 बजे आने को कहा। छात्रा तांत्रिक के बताए अनुसार परिवार से छुपकर पहुंच गई। इसके बाद वह छात्रा का अपहरण कर ले गया। छात्रा को लापता देख परिवार तांत्रिक के यहां पहुंचा तो तांत्रिक भी गायब था।

सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तांत्रिक का मोबाइल सर्विलांस पर लिया। उसकी लोकेशन पुवायां के बुधिया गांव में पाई गई। पुलिस ने घेराबंदी कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया। छात्रा ने बताया की तांत्रिक ने गुमराह करके उसे बुलाया। पता लगा कि उसकी शादी नहीं हुई थी। कई बार अन्य महिलाओं और लड़‌कियों को निशाना बन चुका है। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि छात्रा के बयान दर्ज किए गए हैं। तांत्रिक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

अगला लेखऐप पर पढ़ें