Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Shahjahanpur 4 men Jumped in Ramganga Demanding Pontoon bridge on Wajirpur Ghat

पैंटून पुल की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल, सुनवाई न होने पर 4 युवक रामगंगा में कूदे

शाहजहांपुर में अल्हागंज के वजीरपुर घाट पर पैंटून पुल के निर्माण के लिए इंडिया गठबंधन के लोग जनहित में तेरह दिन से भूख हड़ताल पर हैं। पुल निर्माण की स्वीकृति न होने से ग्रामीण भी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन के विरुद्ध रोष दिखाते हुए नारेबाजी की।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, शाहजहांपुरSun, 22 Dec 2024 12:35 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर में अल्हागंज के वजीरपुर घाट पर पैंटून पुल के निर्माण के लिए इंडिया गठबंधन के लोग जनहित में तेरह दिन से भूख हड़ताल पर हैं। पुल निर्माण की स्वीकृति न होने से ग्रामीण भी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन के विरुद्ध रोष दिखाते हुए नारेबाजी की। अधिकारियों की रवैये से नाराज वजीरपुर गांव के 20 वर्षीय अमित यादव, रामपुर गांव के 25 वर्षीय मंशाराम, 25 वर्षीय रामप्रताप, 20 वर्षीय सोनू यादव ने शनिवार को सभा के दौरान रामगंगा नदी में छलांग लगा दी।

युवकों के रामगंगा नदी में छलांग लगाने पर हड़कंप मच गया। बमुश्किल स्थानीय लोगों व नाव वालों ने युवकों को नदी से बाहर निकाला व उपचारको अल्हागंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सभी सामान्य हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया। धरना प्रदर्शन स्थल पर एक सभा का आयोजन हुआ सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मोहित शर्मा ने कहा कि अब अती का अंत होना तय है, हम अब चुप नहीं बैठेंगे।

ये भी पढ़ें:संभल में ASI नहीं, राज्‍य पुरातत्‍व विभाग ने किया सर्वेक्षण; आज बावड़ी पर खुदाई

रामवीर सिंह सोमवशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रखने की बात करते हुए सभी का धन्यवाद दिया। संचालन रनदीप सिंह सोमवंशी ने किया। रामगंगा तट पर सभी ने जोरदार नारेबाजी कर शासन प्रशासन के उदासीन रवैये की घोर निंदा की। साथ ही आंदोलनकारियों को अंतिम सांस तक आंदोलन करने की बात कही। इस दौरान हरि भान सिंह यादव, अरुण कुमार, बाबूराम, बाबू सिंह, सोनू, काजल, रामवती गीता, नीतू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें