Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Sanskrit Scholarship Scheme Starts Today CM Yogi Adityanath Announces Sanskrit University to get teacher Vacancy

यूपी में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना शुरू, सीएम योगी ने कहा- संस्कृत विद्यालयों में बड़े पैमाने पर होगी शिक्षक भर्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बनारस आए। यहां उन्होंने प्रदेशभर के करीब 70 हजार संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। साथ ही शिक्षक भर्ती की भी घोषणा की।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 27 Oct 2024 02:13 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बनारस आए। यहां उन्होंने प्रदेशभर के करीब 70 हजार संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सुबह 10.45 बजे हवाई मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से सम्पूर्णानंद विवि कैम्पस आए। यहां 11 बजे एक भव्य समारोह में छात्रवृत्ति योजना का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री फिर कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने भी गए। इस दौरान सीएम योगी ने घोषणा करते हुए कहा कि संस्कृत विद्यालयों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्णानंद विवि कैम्स में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गुरुकुल की तरह निःशुल्क आवास व भोजन देने वाली संस्थाओं को सरकार मान्यता देगी। निजी विद्यालयों में प्रबंधन के साथ मिलकर आचार्यों की नियुक्ति में भी सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत पर शोध करने वालों के लिए भी सरकार अच्छी स्कॉलरशिप की घोषणा करेगी। सीएम योगी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में संस्कृत के संरक्षण औऱ उसके संवर्धन के लिए सबका प्रयास जरूरी है। जो भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं, उसका संरक्षण शासन का दायित्व होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:तेंदुए से ऊंचा कुत्ता कर रहा हैरान, डॉग शो में चला श्वान का ब्यूटी पार्लर, सजाए

संस्कृत के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विगत वर्षों में संस्कृत भाषा और उसके शिक्षण संस्थाओं और छात्रों की उपेक्षा की गई। भारत को संस्कृत व संस्कृति के जरिए नेतृत्व देना के लिए आप सभी को तैयार रहना होगा। योगी ने संस्कृत विवि के पुरातन गौरव को वापस लौटने के लिए कुलपति से वृहद कार्ययोजना मांगी। साथ ही मंच पर 12 छात्रों को डेमो चेक देकर योजना का शुभारम्भ किया। बताया जा रहा है कि 69165 छात्रों के खाते में कल तक छात्रवृत्ति की धनराशि पहुंचेगी। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किये, दोपहर में लंच के बाद काजीसराय (हरहुआ) में स्थापित 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें