Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up sambhal woman climbed on bijli pole threat to lineman for electricity cut video viral

VIDEO: क्यों काटी बिजली? लाइनमैन के पीछे पोल पर डंडा लेकर चढ़ी महिला, और फिर..

  • यूपी के संभल में बकाए पर कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मिचारियों का महिला ने विरोध किया। बिजली कर्मचारी जब पोल पर कनेक्शन काटने चढ़ा तो महिला भी पीछे से सीढ़ी लगाकर व ड़डा लेकर ऊपर चढ़ गई। महिला धमकाने लगी। क्यों काटी बिजली? वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली वितरण खंड चन्दौसी के गांव बाकरपुर बेहतरी में रविवार को बकाए पर कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मिचारियों का महिला ने विरोध किया। बिजली कर्मचारी जब पोल पर कनेक्शन काटने चढ़ा तो महिला भी पीछे से सीढ़ी लगाकर व ड़डा लेकर ऊपर चढ़ गई और कनेक्शन काटने का विरोध करने लगी। महिला लाइनमैन को धमकाने लगी। क्यों काटी बिजली? उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गांव निवासी शिवकुमार पुत्र होरीलाल पर विद्युत विभाग 18 हजार रुपये बिल बकाया था। जिसमें से उसने 20 दिन पूर्व 5 हजार रुपये जमा कर दिए गए थे। शेष 13 हजार आर्थिक तंगी के कारण जमा नहीं कर पाया। जिसके चलते रविवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी रविवार दोपहर 12 बजे कनेक्शन काटने पहुंच गए। उस समय शिवकुमार की पत्नी पूजा अपने बच्चों के साथ अकेली थी। जैसे ही कर्मचारी कनेक्शन काटने पोल पर चढ़ तो महिला ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन कर्मचारी नहीं माने और कनेक्शन काटने पोल पर चढ़ गए। इसके बाद महिला घर से सीढ़ी लाई और डंडा लेकर पोल पर चढ़ गई। ऊपर जाकर कनेक्शन काटने का विरोध करने लगी। जिसका वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें:संभल में अब मिली एक हजार साल पुरानी सुरंग, पृथ्वीराज चौहान, आल्हा-ऊदल से जुड़ाव
ये भी पढ़ें:संभल सांसद बर्क के मीटरों की जांच में बिजली चोरी मिली, MRI में रिवर्सल टेंपरिंग

परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब

महिला के ससुर होरीलाल ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पूजा पर चार छोटी बेटियां है, जिसमें एक दिव्यांग है। मकान भी मुख्यमंत्री आवास से बना है। बेटा शिवकुमार भटटे पर मजूदरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। बेटे ने बकाया जमा करने के लिए दो-तीन दिन का समय मांगा था। लेकिन रविवार को कर्मचारी आए और सीधे घर में घुस गए। वहीं] उपखंड अधिकारी प्रथम अजय चौरसिया ने बताया कि महिला कुछ दिमाग से कम है। बकाया है तो वह जमा तो करना ही पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें