Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rain Weather Update 28 September Very Heavy Rain Forecast Today in Uttar Pradesh Bihar Uttarakhand Barish

UP Rain: यूपी के इस इलाके में आज होगी बहुत भारी बारिश, IMD की चेतावनी जारी

  • UP Rain: गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 28 सितंबर को बहुत भारी बरसात होने जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज बहुत भारी बारिश होगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 03:41 PM
share Share

UP Rain, Weather Update: मॉनसून की विदाई से ठीक पहले देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 28 सितंबर को बहुत भारी बरसात होने जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज बहुत भारी बारिश होगी।

इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गोवा में भी आज बहुत भारी बारिश होगी। अन्य राज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में दो से चार अक्टूबर, असम, मेघालय में दो और तीन अक्टूबर को बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

इसके अलावा, मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में भी 28 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों बारिश जारी रहेगी, जिसमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज बहुत से बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 28 सितंबर को भारी बरसात होगी।

दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो केरल, माहे, लक्षद्वीप में इस हफ्ते तक बारिश जारी रहेगी। तमिलनाडु में 28-30 सितंबर, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 28 और 29 सितंबर, रायलसीमा में 28 सितंबर, दो अक्टूबर, तटीय कर्नाटक में 29 सितंबर, लक्षद्वीप में 30 सितंबर, केरल, माहे में 28 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें