UP Rain: यूपी में भारी बारिश से 9 की मौत, कई जिलों में 12 वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद
UP Rain: यूपी और ब्रज मंडल में तेज हवा के साथ लगातार हुई बारिश ने कहर बरपा दिया। प्रदेश में भीषण बारिश के चलते हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई।वहीं आगरा-मथुरा समेत ब्रज के कई जिलों में 12 वीं तक के स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
चक्रवाती परिस्थितियों के बीच मध्य यूपी और ब्रज मंडल में तेज हवा के साथ लगातार हुई बारिश ने कहर बरपा दिया। ब्रज मंडल में 16 घंटे बारिश हुई। वहीं, कानपुर नगर में 52 साल बाद 120.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। प्रदेश में सर्वाधिक 132 मिली बारिश हमीरपुर जिले में रिकॉर्ड की गई। भीषण बारिश के चलते हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। बारिश के इस कहर से धान, मिर्च और बाजरा की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवा का झोंका कमजोर पड़ चुका है इससे बारिश का सिलसिला गुरुवार से चार पांच दिनों के लिए थम जाएगा। वही मौसम विभाग के 19 सितंबर को भी बरसात के अनुमान को देखते हुए आगरा-मथुरा समेत ब्रज कई जिलों में 12 वीं तक के स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
चार दिन पूर्व लगातार तीन दिन बारिश के बाद मंगलवार को ब्रज एक बार फिर भीषण बारिश की चपेट में आ गया। मंगलवार रात से बुधवार शाम तक 16 घंटे हुई बारिश में आगरा में 92 मिमी से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई। करीब 150 कच्चे-पक्के मकान गिरने की सूचना है। सैकड़ों बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए। मैनपुरी में मकान गिरने से दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। इसमें 40 लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग के 19 सितंबर को भी बरसात के अनुमान को देखते हुए आगरा-मथुरा समेत ब्रज के जिलों में 12 वीं तक के स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है। अलीगढ़ में मंगलवार देर रात तीन बजे से शुरू हुई बारिश बुधवार देर शाम को 15 घंटे तक जारी रही।
कानपुर और हमीरपुर में रिकॉर्ड बारिश, मकान ढहने से आठ की मौत
कानपुर नगर में 120.6 मिमी बारिश हुई। इतनी बारिश 52 साल पहले वर्ष 1972 में रिकॉर्ड की गई थी। वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक 132 मिली बारिश बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा इटावा में 122 मिमी, बारिश हुई। बारिश के दौरान घर गिरने के हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें औरैया और कानपुर देहात में दो-दो जबकि कानपुर, इटावा, हमीरपुर और झांसी में एक-एक मौत शामिल हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।