UP Rain: यूपी में 36 घंटे से बारिश, दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, थमी ट्रेनों की रफ्तार
अलीगढ़ जनपद में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अलीगढ़ में गुरुवार सुबह तक करीब चार मकान, कई जगह पेड़ गिरने की सूचना मिली है। वहीं दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी भर गया है। पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है।
अलीगढ़ जनपद में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अलीगढ़ में गुरुवार सुबह तक करीब चार मकान, कई जगह पेड़ गिरने की सूचना मिली है। वहीं दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी भर गया है। पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। स्टेशन अधीक्षक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर आने से ट्रेनों को कॉशन यानि धीमी गति से गुजारा जा रहा है। अलीगढ़ से गुजरने वाली नार्थ इस्ट, मगध, अलीगढ़ बरेली पैसेंजर को धीमी गति से निकाला गया। वहीं सारसौल बस अड्डे पर बारिश का भर चुका है। बस अड्डा तालाब में तब्दील हो चुका है। सारसौल से जाने वाली बसें चौराहे से ही भरकर रवानाहोरहीहै।
निचले इलाकों में जलभराव से परेशानी
रुकरुक तो कभी तेज बारिश से पुराने शहर व निचले इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शाहजमाल, भुजपुरा, रेलवे रोड, रसलगंज, गूलर रोड, अचलताल, मैरिस रोड, बरौला जाफराबाद, एडीए कालोनी, आगरा बाईपास व पीएसी के सामने जलभराव रहा। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश से लंबे समय बाद रामघाट रोड पर जलभराव नहीं हुआ। इससे लोगों को राहत भी मिली।
भारी बारिश का अलर्ट, पांच डिग्री तापमान लुढ़का
दो दिन से रुकरुक कर हो रही बारिश से अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया है। 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से उमस भरी गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली वहीं निचले इलाकों में जलभराव के कारण परेशानी भी झेलनी पड़ी। बारिश से दो दिनों से मौसम खुशगवार हो गया है। पिछले दो दिनों से महानगर में बारिश हो रही है। बुधवार सुबह झमाझम बारिश हुई। इससे शहर के कई निजी स्कूलों में छुट्टी हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।