उमेश पाल हत्याकांड में तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अतीक-अशरफ की पत्नियां अभी फरार
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने पांच-पांच लाख के इनामी फरार तीन और आरोपियों गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की ओर से दाखिल आरोप पत्र 115 पन्ने का है
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने पांच-पांच लाख के इनामी फरार तीन और आरोपियों गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की ओर से दाखिल आरोप पत्र 115 पन्ने का है। 24 फरवरी 2023 को सुलेम सराय स्थित घर के बाहर अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के बाद से तीनों फरार हैं। उमेश पाल हत्याकांड में है यह पांचवीं चार्जशीट उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस की ओर से दाखिल की गई यह पांचवीं चार्जशीट है। इस केस में पहली चार्जशीट मई 2023 में आरोपी सदाकत खान के खिलाफ दाखिल की गई थी।
इसके बाद 17 जून 2023 को दूसरी चार्जशीट अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ, एकलाख अहमद और छह अन्य के खिलाफ दाखिल की गई थी। तीसरी चार्जशीट अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ अक्तूबर 2023 में दाखिल की गई थी। अतीक अहमद के बेटे उमर और अली के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में एक जुलाई को चार्जशीट दाखिल की गई थी। उमर लखनऊ तो अली नैनी जेल में बंद है।
मुठभेड़ में मारे गए ये आरोपी
इस हत्याकांड के अन्य हमलावरों में माफिया अतीक का बेटा असद और गुलाम हसन एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। इससे पहले, अन्य हमलावरों में शामिल रहे विजय चौधरी और अरबाज़ भी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। वहीं अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अतीक-अशरफ की पत्नियां अभी भी फरार
उमेश पाल हत्याकांड में तीनों शूटरों के अलावा माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फरार हैं। इन पर भी इनाम घोषित है। प्रयागराज पुलिस के अलावा शाइस्ता को ईडी ने भी वांछित किया था। कुछ माह पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट भी दाखिल किया है।
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की रही ये भूमिका
पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों में बमबाज गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का शार्प शूटर रहा। वह गोलियां चलाने से ज्यादा बमबाजी में माहिर है। उमेश पाल शूटआउट केस में भी वह झोले से बम निकालकर फेंकता नजर आया था। उसके खिलाफ प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर और गोरखपुर जिले में कुल 21 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वहीं शूटर साबिर उमेश पाल शूटआउट के सीसीटीवी फुटेज में राइफल से गोलियां चलाते हुए नजर आ रहा था। उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही वह भी फरार है। सीसीटीवी फुटेज में अरमान पिस्टल से फायरिंग करते हुए दिखा था। बिहार निवासी अरमान सिविल लाइंस इलाके में रहता था।