UP Top News Today: तेज प्रताप ने करहल से किया नामांकन, बहराइच हिंसा मामले में नया मोड़
- UP Top News Today: मैनपुरी की करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं, बहराइच हिंसा के मामले में नाय मोड़ आ गया है। भाजपा विधायक ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है।
UP Top News Today 21 October 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों का सम्मान भी किया। सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे योगदान की सराहना की। इसके साथ पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का विस्तार से उल्लेख भी किया।
वहीं, यूपी की करहल विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, पार्टी महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव और सांसद धर्मेन्द्र यादव सहित पूरा सैफई परिवार मौजूद रहा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
भाजपा विधायक के परिजनों की दबंगई, ICU में घुसकर अस्पताल कर्मियों को पीटा
मथुरा के थाना हाइवे के अंतर्गत महोली रोड स्थित डीएस हॉस्पिटल में रविवार सुबह हॉस्पिटल कर्मी और भाजपा विधायक के परिजनों में मारपीट हो गई। इस घटना से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। हॉस्पिटल में की गयी मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में विधायक के परिजन अस्पताल स्टॉफ को पीटते हुए दिख रहे हैं। वहीं, घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: भाजपा विधायक के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों को पीटा
बुलंदशहर में सिलेंडर विस्फोट से मकान धराशाई, दो लोगों की मौत
लंदशहर में बड़ा हादसा हुआ है। सिलेंडर फटने से सोमवार की शाम पूरा मकान धराशाई हो गया। इससे दो लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों को मलबे में दबे होने की आशंका है। मकान में करीब 15 लोग रहते हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के जवान लोगों को मलबे से निकालने में जुटे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है। घटना सिकंदराबाद के मोहल्ला आशापुरी में हुई है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने दो लोगों की मौत की ही पुष्टि की है। हालांकि अपुष्ट सूत्रों के अनुसार अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बुलंदशहर में सिलेंडर विस्फोट से मकान धराशाई, दो लोगों की मौत
बहराइच हिंसा में नया मोड़, BJP विधायक ने पार्टी नेताओं पर ही कराई FIR
बहराइच हिंसा में सोमवार को नया मोड़ आ गया। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी से जुड़े नेताओं पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर करा दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें
‘चुनावी फायदे के लिए दंगा करवाया गया’, अखिलेश का बहराइच को लेकर BJP पर बड़ा आरोप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा को लेकर सोमवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला। एएनआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच में जो कुछ भी हुआ, वह भाजपा द्वारा राज्य में आगामी उपचुनावों के मद्देनजर योजनाबद्ध था। सपा मुखिया ने कहा कि वे जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं इसीलिए राजनैतिक लाभ लेने के लिए जानबूझकर दंगा कराया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘चुनावी फायदे के लिए दंगा करवाया गया’, अखिलेश का बहराइच को लेकर BJP पर बड़ा आरोप
तेज प्रताप के नामांकन में जुटा पूरा यादव परिवार, अखिलेश के साथ डिंपल भी आईं नजर
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी की करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान पूरा यादव परिवार तेज प्रताप के साथ दिखाई दिया। अखिलेश यादव के साथ ही मैनपुरी से सांसद उनकी पत्नी डिंपल, आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव, चाचा शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: तेज प्रताप के नामांकन में जुटा पूरा यादव परिवार, अखिलेश के साथ डिंपल भी आईं नजर
भाजपा विधायक के परिजनों की दबंगई, ICU में घुसकर अस्पताल कर्मियों को पीटा
मथुरा के थाना हाइवे के अंतर्गत महोली रोड स्थित डीएस हॉस्पिटल में रविवार सुबह हॉस्पिटल कर्मी और भाजपा विधायक के परिजनों में मारपीट हो गई। इस घटना से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। हॉस्पिटल में की गयी मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में विधायक के परिजन अस्पताल स्टॉफ को पीटते हुए दिख रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: भाजपा विधायक के परिजनों की दबंगई, ICU में घुसकर अस्पताल कर्मियों को पीटा
यूपी रोडवेज में होने वाली है बंपर भर्ती, संविदा पर रखे जाएंगे 6000 बस ड्राइवर
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर चालकों की बम्पर भर्ती होने जा रही हैं। शैक्षिक योग्यता और मिलने वाले पारिश्रमिक तय कर दिया गया है। प्रदेश भर के 115 डिपो में छह हजार संविदा चालकों की भर्ती की मंजूरी मिली है। इच्छुक आवेदनकर्ता शैक्षिक योग्यता के आधार पर अपने जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी रोडवेज में होने वाली है बंपर भर्ती, संविदा पर रखे जाएंगे 6000 बस ड्राइवर
हो रही बातचीत, तेज के नामांकन में पहुंचे अखिलेश कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर बोले
यूपी की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान पूरा सैफई परिवार एकजुट नज़र आया। तेज प्रताप के पर्चा दाखिले के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव, बेटी अदिति यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव आदित्य यादव मौजूद रहे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हो रही बातचीत, तेज के नामांकन में पहुंचे अखिलेश कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर बोले
करवा चौथ पर पति को छोड़ प्रेमी संग भागी, शादीशुदा महिला ने मंदिर में की शादी
मऊ में पूराघाट के कोपागंज स्थित गौरीशंकर मंदिर में रविवार को करवाचौथ पर्व पर प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाकर शादी रचा लिया। जबकि युवती की पूर्व में ही दूसरे लड़के से शादी हो चुकी थी। मामले में पति की शिकायत पर पुलिस प्रेमी युगल को थाने बुलाया है। महिला ने पति को करवाचौथ के दिन छोड़ दिया और भागकर मंदिर में अपने प्रेमी से शादी रचा ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: करवा चौथ पर पति को छोड़ प्रेमी संग भागी, शादीशुदा महिला ने मंदिर में की शादी
हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, विवाद के बाद धारदार हथियार से मारा
शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीनपुर में देर रात एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीनपुर में 50 वर्षीय दरिया सिंह झिझना थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। दरिया सिंह अपने घर के बाहर बैठा था। बताया जा रहा है कि पड़ोसी रवि से किसी बात को कहासुनी हुई
पूरी खबर यहां पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, विवाद के बाद धारदार हथियार से मारा
लीबिया में पूर्वांचल के 19 युवकों को बनाया बंधक, विदेश मंत्रालय एक्टिव, 3 रिहा
लीबिया की एक सीमेंट फैक्ट्री में पूर्वांचल के 19 मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया है। विदेश मंत्रालय के सक्रिय होने के बाद भारतीय दूतावास की कोशिशों से इनमें से तीन को रविवार को फैक्ट्री मालिक ने मुक्त कर दिया। तीनों ने हिन्दुस्तान आने के लिए फ्लाइट पकड़ ली है। इनमें दो युवक देवरिया और एक आजमगढ़ का रहने वाला है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लीबिया में पूर्वांचल के 19 युवकों को बनाया बंधक, विदेश मंत्रालय एक्टिव, 3 रिहा
जेवर एयरपोर्ट से नए नोएडा तक बनेगा 16 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे; ये होगा रूट
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नए नोएडा से जोड़ने के लिए 16 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यह एक्सप्रेसवे चार या फिर छह लेन का होगा, जो एयरपोर्ट से चोला तक रेलवे लाइन के समानांतर बनाया जाएगा। मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी मिलने के बाद एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट से नए नोएडा तक बनेगा 16 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे; ये होगा रूट
करवा चौथ का व्रत तोड़ने से पहले ही पति ने पत्नी को पीटा, पसंद नहीं आया…
आगरा में थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सवालदास का पुरा में करवाचौथ वाले दिन रविवार को विवाहिता को पति के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। जिस पति के लिए विवाहिता ने करवा चौथ का व्रत रखा था, उसने उसको बुरी तरह पीटा। एक मामले में ससुरालियों ने भी पीटने में महिला के पति का साथ दिया। महिला के भाई मौके पर पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गयी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: करवा चौथ का व्रत तोड़ने से पहले ही पति ने पत्नी को पीटा, पसंद नहीं आया…
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।