शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 66 लाख रुपये ठगे, ग्रुप में जोड़कर लूटा
प्रयागराज में शेयर मार्केट में निवेश और भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने फिर दो लोगों को अपने जाल में फंसाया। ठगों ने दो युवकों को जाल में फंसाकर 66.60 लाख रुपये निवेश कराए और फिर ठगी कर ली। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
प्रयागराज में शेयर मार्केट में निवेश और भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने फिर दो लोगों को अपने जाल में फंसाया। ठगों ने दो युवकों को जाल में फंसाकर 66.60 लाख रुपये निवेश कराए और फिर ठगी कर ली। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।साइबर क्राइम थाने में सिविल लाइंस के सरोजनी अपार्टमेंट निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि एक ग्रुप में जुड़ने का मैसेज आया। इसमें ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी दी गई है। साथ ही आईपीओ खरीदने का निवेश के नाम पर 8.95 लाख रुपये की ठगी में निवेश और भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने फिर दो लोगों को अपने जाल में फंसाया।
ठगों ने दो युवकों को जाल में फंसाकर 66.60 लाख रुपये निवेश कराए और फिर ठगी कर ली। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। ऑफर दिया गया। इस ग्रुप का नाम नुवामा सिक्योरिटीज था। इसमें पीड़ित ने 10 अगस्त से 28 अगस्त के बीच लाख 57.65 लाख रुपये अपने बैंक खाते से आईपीओ खरीदने के लिए ट्रांसफर किए। इसके बाद भी उन्हें आईपीओ नहीं मिला और जब रकम निकालने का प्रयास किया तो रकम नहीं निकली।
निवेश के नाम पर 8.95 लाख रुपये की ठगी
नैनी निवासी एक युवक ने तहरीर दी है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सअप मैसेज आया। इसमें शेयर में निवेश के बारे में बताया गया कि और कहा कि खरीद-बिक्री कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं। कुछ दिन तक तो शातिरों ने उन्हें लाभ दिया। इसके बाद लाभ पर 10 प्रतिशत सर्विस चार्ज की बात कही गई। पीड़ित राजी हो गए। इसके बाद शातिरों ने इंस्टीट्यूशनल खाता खोलने का झांसा देकर एक लिंक दिया।
लिंक खोलते ही खाते से 8.95 लाख रुपये खाते से जमा कर लिए गए। इसके बाद पीडित की रकम शेयर से बढ़कर चालीस लाख रुपये हो गई। इसके बाद शातिरों ने लेनदेन बंद कर दिया। इसके बाद शातिरों ने कहा कि यह गलत पैसा लग रहा है। कम से कम से चार लाख रुपये जमा कर दें तो सारा पैसा जोड़कर आपके खाते में जमा हो जाएगा। तब पीड़ित को शक हुआ और ऑनलाइन मामले की शिकायत की।