Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Install solar panels on the roof of your house, you will get loan at the rate of 7 percent, subsidy also

अपने घर की छत पर लगाएं सोलर पैनल, 7 फीसदी की दर से मिलेगा लोन, सब्सिडी भी

अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने पर आपको सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी। यही नहीं मात्र सात फीसदी दर पर इसे लगाने के लिए लोन मिलेगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 01:23 PM
share Share

आप यदि अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने चाहते हैं तो न आपको सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी, बल्कि मात्र सात फीसदी दर पर इसे लगाने के लिए लोन मिलेगा। इसे लगाने के लिए आप अपने क्षेत्र के पार्षद की मदद भी ले सकते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत नेडा ने नगर निगम की मदद से लखनऊ शहर में डेढ़ लाख सोलर रूप टॉप लगाने का फैसला लिया है। इसे घरों की छतों पर, छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, निजि दुकानों आदि की छतों पर लगाया जा सकता है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहर में ड़ेढ़ लाख सोलर रूफ टॉप लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी 110 वार्डोँ के पार्षदों से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलर रूफ टॉप लगाने के लिए वार्डवार वेंडरों की सूची नेडा की ओर से दी गई है। इन वेंडरों का सहयोग करते हुए सभी पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक सोलर रूफ टॉप लगाने में सहयोग लिया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने पर बिजली बिल में लगभग 60 फीसदी तक की कमी आएगी। सरकार की ओर से एक लाख आठ हजाार रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी।

कम ब्याज पर लोन की भी सुविधा

पीएम सूर्य योजना के तहत अपने छतों पर सोलर पैनल(सोलर रूफ टॉप) लगाने के लिए बैंकों से सात फीसदी की दर पर लोन भी मिलेगा। पीएम सूर्य घर योजना के पोर्टल पर जाकर इसे लगाने के लिए कोई भी अपना पंजीकरण करा सकता है। किलोवाट के अनुसार इसे लगाने के लिए अलग-अलग दर निर्धारित किए गए हैं। इसकी जानकारी भी पोर्टल पर जाने पर मिलेगी। एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 60 हजार, दो किलोवाट का लगाने पर 1.20 लाख और तीन किलोवाट का लगाने पर और तीन किलोवाट का लगाने पर 1.80 लाख रुपये का खर्च लगेगा। इसे लगाने के लिए प्रति किलोवाट 10 वर्ग प्रति मीटर के छत की आवश्यकता पड़ेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें