लखनऊ तक ही चलेगी गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत, इस तारीख तक नहीं जाएगी संगम नगरी, देखें शेड्यूल
- गोरखपुर से प्रयागराज तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान के कारण महाकुंभ में भीड़ रहेगी। इसी कारण ट्रेनों के चलने में बदलाव किया गया है।
गोरखपुर से प्रयागराज तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान के कारण महाकुंभ में भीड़ रहेगी। इसी कारण ट्रेनों के चलने में बदलाव किया गया है। ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी। गोरखपुर से चलकर ट्रेन लखनऊ में टर्मिनेट कर दी जाएगी। साथ ही 12275 प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस 28, 30, 31 जनवरी व 2 और 4 फरवरी को, 12276 नई दिल्ली प्रयागराज 27, 29, 31 जनवरी व 1 और 3 फरवरी को सूबेदारगंज तक ही चलेगी।
चेन्नई से श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन
श्रद्धालुओं के लिए रेलवे पांच काशी तमिल संगमम विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। 06193 काशी संगमम ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से 13 फरवरी को चलकर 15 फरवरी की रात 2:40 बजे छिवकी आएगी। यहां से बनारस जाएगी। वापसी में 19 फरवरी की रात दो बजे प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर 20 फरवरी की रात पौने 12 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। 06195 कन्याकुमारी से 13 फरवरी को चलेगी। कोयबंटूर से 06187 ट्रेन का संचालन 16 फरवरी और 22 फरवरी को होगा।
27 से संगम पैसेंजर फाफामऊ से चलेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई गाड़ियों के प्रस्थान स्टेशन में बदलाव किया है। ट्रेन नंबर 54101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27, 28, 29, 30 जनवरी को प्रयागराज संगम के स्थान पर फाफामऊ रेलवे स्टेशन से शाम 4:20 बजे चलेगी। 54102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर 27, 28, 29 और 30 जनवरी को फाफामऊ स्टेशन तक आएगी।
महाकुम्भ में भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। स्टेशनों पर भीड़ के कारण व्यवस्था में समस्या न हो इस कारण ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किए गए।