Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Sejia Donation most important out of 84 Dan Know Why

महाकुंभ में 84 दान में सबसे खास सेजिया दान, खोलता है मोक्ष के द्वार, कल्पवासियों की तैयारी शुरू

  • महाकुम्भ में इस बार अधिक संख्या में कल्पवासी सेजिया(शय्या) दान करेंगे। इसके लिए कल्पवासी शिविरों में तैयारी शुरू हो गई है। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर कल्पवास समाप्त होगा। उससे एक सप्ताह पूर्व से ही सेजिया दान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ में इस बार अधिक संख्या में कल्पवासी सेजिया(शय्या) दान करेंगे। इसके लिए कल्पवासी शिविरों में तैयारी शुरू हो गई है। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर कल्पवास समाप्त होगा। उससे एक सप्ताह पूर्व से ही सेजिया दान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तीर्थपुरोहितों के अनुसार महाकुम्भ से महाकुम्भ तक किया गया कल्पवास और सेजिया दान का संकल्प अधिक फलदायी माना जाता है। इसलिए कल्पवासी माघी पूर्णिमा पर विदाई से पूर्व अपने दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली सामग्री का विधिविधान से दान संकल्प करके तीर्थपुरोहितों से आशीष प्राप्त करेंगे।

साथ ही जन्म-जन्मांतर से मुक्ति और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। आस्था के सबसे बड़े मेले में इस बार लगभग 10 लाख श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। तीर्थपुरोहितों के अनुसार लगभग 80 से 90 हजार कल्पवासी सेजिया दान करेंगे। संत ब्रज गोपाल मिश्र ने बताया कि कल्पवासी अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करेंगे।

ये भी पढ़ें:LIVE: मौनी अमावस्या की तैयारी में प्रशासन, महाकुंभ में खुले 500 अन्न क्षेत्र

दान के लिए सामग्री की खरीदारी शुरू

सेक्टर 16 में कल्पवास कर रहे सुल्तानपुर के ओम प्रकाश ने बताया कि 2013 के कुम्भ में कल्पवास का संकल्प लिया था। उसके बाद से हर साल माघ में कल्पवास करता रहा लेकिन इस बार सात फरवरी को सेजिया दान करूंगा। शिविर में कल्पवास कर रहे तीन साथी भी शय्या दान करेंगे। दान के लिए सामग्री की सूची तीर्थपुरोहित से बात कर बना ली है। सोने-चांदी के जो आभूषण लेने हैं उसके लिए एडवांस दे दिया है।

84 तरह के दान में सेजिया दान विशिष्ट

सेक्टर 16 में कल्पवास कर रहे मूलशंकर सिंह पत्नी तारा मुनि के साथ सेजिया दान करेंगे। उन्होंने 2013 के कुम्भ में संकल्प लिया था। मूलशंकर ने बताया कि सेजिया दान की तैयारी एक माह पहले ही कर दी थी। तीर्थराज प्रयागराज में सदियों से दान की विशिष्ट परंपरा रही है। तीर्थ स्थान में 84 तरह के दिए जाने वाले दान में सेजिया दान प्रमुख दान है। मान्यता है कि सेजिया दान से इस लोक में कल्याण और परलोक में मोक्ष की प्राप्ति होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें