Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 2025 to make four Guinness World Record preparations done with Crores budget

महाकुंभ-2025 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, खर्च होंगे करोड़ों

महाकुंभ-2025 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। एक हजार ई- रिक्शों की परेड निकलेगी। एक साथ 15 हजार लोगों के माध्यम से घाटों की सफाई होंगी। 300 लोग एक साथ नदी में उतरेंगे। आईआईटी कानपुर की टीम कुंभ मेले पर रिसर्च कर रिपोर्ट देगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 Oct 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ-2025 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से मेला प्रशासन पूरी दुनिया को ग्रीन एवं स्वच्छ महाकुंभ का संदेश देगा। इस पर कुल 4.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक हजार ई-रिक्शे का परेड निकाला जाएगा, जो एक रिकॉर्ड होगा। एक साथ 15 हजार लोगों के माध्यम से घाटों की सफाई का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। एक अन्य रिकॉर्ड नदियों की सफाई का भी बनेगा। 300 लोग एक साथ नदी में उतरेंगे और सफाई अभियान को गति देने के साथ ही पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश देंगे। गंगा पंडाल व मेला क्षेत्र में मात्र आठ घंटे में 10 हजार लोगों के हाथों हैण्डप्रिंट प्रिंटिंग बनाने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा।

इन सब प्रस्तावों को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में मंजूरी दी गई। महाकुंभ-2025 का आईआईटी-कानपुर द्वारा समग्र मूल्यांकन करने के लिए 95.53 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। आईआईटी कानपुर की टीम पुलिस सिक्योरिटी एवं उनके डिप्लॉयमेंट प्लान्स, ट्रैफ़िक एवं श्रद्धालुओं के मूवमेंट एक्सपीरियंस, मेले संबंधित सभी कार्यों की प्लानिंग, ऑर्गेनाइजेशन एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्ट्रेटेजीज़ तथा मेले के सोशियो इकोनॉमिक इम्पैक्ट के बारे में रिसर्च कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

ये भी पढ़ें:अयोध्या राममंदिर में सप्तमी से अपोलो इमरजेंसी सेवाएं, क्रिटिकल केयर यूनिट तैयार

मुख्य सचिव ने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन में कुछ माह ही बचे हैं। तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। वर्टिकल गार्डेन का अच्छे से रख-रखाव किया जाए। मेला क्षेत्र में एक लाइब्रेरी स्थापित की जाये। लाइब्रेरी में सनातन धर्म व संस्कृति तथा महाकुंभ से संबंधित पाठ्य पुस्तकों को रखा जाए, जिससे मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु पुस्तक पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन कर सकें। स्वच्छता कर्मियों के ठहरने का भी समुचित प्रबंध किया जाए।

इन अहम प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
-281.84 लाख रुपये की लागत से रैना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम मार्ग त्रिवेणी मार्ग से समुद्रकूप मार्ग तक होगा।
-प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अस्थाई स्टोर के लिए अस्थायी वेयर हाउस, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल एवं पहुँच मार्ग निर्माण के लिए 798.17 लाख रुपये के प्रस्ताव मंजूर।
- आईआईटी-गुवाहाटी के विशेषज्ञों द्वारा दिये गये परामर्श के अनुसार प्रयागराज में गंगा नदी के दाहिने तट पर शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक 1957.71 लाख रुपये से विकास कार्य
-1435.32 लाख रुपये के खर्च से 3200 अतिरिक्त सफाई मजदूरों को 90 दिनों के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए रखा जाएगा ।
-प्रयागराज शहर में स्थित रेलवे स्टेशनों पर प्री-कास्ट शौचालयों के निर्माण कार्य हेतु 125.86 लाख रुपये के प्रस्ताव मंजूरी मेला क्षेत्र के तहत जनित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण की व्यवस्था के लिए 73.62 लाख रुपये,
-अस्थाई विद्युतीकरण के कार्यों के लिए 20,000 नग 9 मीटर स्टील ट्यूबलर पोल क्रय करने के लिए 2847.40 लाख रुपये प्रयागराज मेला प्राधिकरण में स्थायी थाने के निर्माण के लिए 19.304 लाख रुपये
-कल्पवासियों व श्रद्धालुओं कोखाद्यान्न, चीनी एवं रसोई गैस उपलब्ध कराने के कार्य के लिए 965.08 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी
-यमुना रिवर फ्रन्ट के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के 497.80 लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इस रिवर फ्रंट में प्रमुख आकर्षण वाटर लेजर शो व बोट क्लब आदि है।-फॉर बर्न सर्जरी के तहत 12 बेड की बर्न यूनिट एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत 26 बेड की बर्न यूनिट की स्थापना के लिए 230 लाख रुपये के मोती लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को स्वीकृति।

अगला लेखऐप पर पढ़ें