Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP prayagraj Mahakumbh 2025 Ration distribution with 48 Crore Rupees

महाकुंभ में 48 करोड़ रुपये से होगा राशन वितरण, 4 अक्तूबर को होगी शीर्ष समिति की 11वीं बैठक

महाकुम्भ 2025 के लिए शासन की शीर्ष समिति की 11वीं बैठक चार अक्तूबर को मेला प्राधिकरण के आईट्रिपलसी में होगी। बैठक के लिए शासन से अनुमति मिलने के बाद तैयारी शुरू कर दी गई। दोपहर 12 बजे से बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 21 Sep 2024 06:34 AM
share Share

महाकुम्भ 2025 के लिए शासन की शीर्ष समिति की 11वीं बैठक चार अक्तूबर को मेला प्राधिकरण के आईट्रिपलसी में होगी। बैठक के लिए शासन से अनुमति मिलने के बाद तैयारी शुरू कर दी गई। दोपहर 12 बजे से बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक के लिए अब तक छह विभागों की 21 परियोजनाओं को शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही सभी विभागों से अधिक से अधिक प्रस्ताव मांगे गए हैं।

बैठक में अब तक सबसे बड़ी परियोजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली की रखी गई है। महाकुम्भ में राशन आदि के प्रबंधन के लिए 48 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। इसे बैठक में रखा जाएगा। सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद इस पर आगे प्रस्ताव बढ़ाया जाएगा। मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में सरकारी राशन की दुकानों को खोला जाएगा। साथ ही बड़ा गोदाम भी तैयार होगा। जहां दाल-चावल, चीनी और जरूरत के सामान श्रद्धालुओं के लिए रखे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:रफ्तार का कहर: 3 को टक्‍कर मारी, ई-रिक्‍शा से टकराई; ड्राइवर ने नहीं रोकी कार

वहीं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से 20 हजार नए ट्यूबलर पोल खरीदने के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिसे बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग के उपकरण खरीदने के लिए, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, पीडीए की परियोजनाओं को भी बैठक में रखा जाएगा। अन्य विभागों से भी प्रस्ताव आएंगे।

कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चार अक्तूबर को शीर्ष समिति की बैठक की अनुमति मिल गई है। इसमें नई कार्ययोजना के प्रस्तावभेजेजाएंगे। बता दें कि प्रशासन महाकुंभ की तैयारियों में लगा है। दिसंबर तक महाकुंभ के लिए प्रयागराज का कायाकल्प किया जाना है। 2025 में महाकुंभ का आयोजन होगा जिसके लिए तैयारी जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें