Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़havoc of speed hit three people collided with e rickshaw still the driver did not stop the car

रफ्तार का कहर: तीन लोगों को टक्‍कर मारी, ई-रिक्‍शा से टकराई; फिर भी ड्राइवर ने नहीं रोकी कार

  • लखनऊ के हुसैनाबाद में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को टक्कर मारी और ई-रिक्शा में घुस गई। इसके बाद भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। बाद में मुफ्तीगंज की संकरी गली में कार फंस गई। गुस्साई भीड़ ने ईंट मारकर गाड़ी तोड़ दी। ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। हिन्‍दुस्‍तानSat, 21 Sep 2024 06:04 AM
share Share

Hit and Run: लखनऊ के हुसैनाबाद में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मारी और ई-रिक्शा में घुस गई। इसके बाद भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। हालांकि, मुफ्तीगंज की संकरी गली में कार फंस गई। गुस्साई भीड़ ने ईंट मारकर गाड़ी तोड़ दी। ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक पारा निवासी आयुष्मान उपाध्याय रूमी गेट से आगे बढ़ा ही था तभी एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। घंटाघर के पास उसने कार से पैदल जा रहे दो और व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार कुछ दूरी पर खड़े ई-रिक्शा में घुस गई। राहगीरों की चीख-पुकार पर कार ड्राइवर फर्राटा भरता हुआ मुफ्त्तीगंज की तरफ भागा। वह कुछ दूर आगे बढ़ा था कि कार संकरी गली में फंस गई।

आक्रोशित भीड़ कार पर पत्थर बरसाने लगी। इससे शीशा टूट गया। लोगों ने कार से घसीटकर ड्राइवर को निकाला और पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक कार ड्राइवर आयुष्मान उपाध्याय को हिरासत में ले लिया गया है। हादसे के समय वह नशे में था। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें