Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mafia Atiq Ahmed Brother Ashraf Brother in law extortion demand for working on Waqf Land

अतीक अहमद के भाई का साढ़ू गिरफ्तार, वक्फ की जमीन पर काम करने की मांगी थी रंगदारी

प्रयागराज में रंगदारी के मामले में फरार चल रहे माफिया अशरफ के साढ़ू मो. अख्तर निवासी हटवा, पूरामुफ्ती को शनिवार को पूरामुफ्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे सल्लाहपुर से हटवा जाने वाले रास्ते में पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 22 Sep 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में रंगदारी के मामले में फरार चल रहे माफिया अशरफ के साढ़ू मो. अख्तर निवासी हटवा, पूरामुफ्ती को शनिवार को पूरामुफ्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे सल्लाहपुर से हटवा जाने वाले रास्ते में पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड संपत्ति के केयरटेकर माबूद अहमद निवासी बिहका उर्फ पुरामुफ्ती ने केस दर्ज कराया था कि वह आठ मई की सुबह निजी कार्य से धूमनगंज जा रहा था। तभी रास्ते में सल्लाहपुर बाग के पास सिबली निवासी हटवा, जैन निवासी उमरपुर नींवा, हासिर निवासी नखास कोना एवं अख्तर निवासी हटवा ने अपने चार अन्य अज्ञात साथियों के साथ उसे जबरन रोक लिया।

शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने मारपीट, गालीगलौज की और धमकाया कि मुतवल्ली को अगर वक्फ की जमीन पर काम करना है तो हमे 20 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। तहरीर पर पूरामुफ्ती पुलिस केस दर्ज कर आरेापियों की तलाश में लगी थी। पकड़ा गया आरेापी माफिया अशरफकासाढ़ूहै। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उनके करीबियों और कुछ रिश्तेदारों ने उनके जुर्म के साम्राज्य को संभालने का प्रयास किया। आए दिन अतीक के गुर्गे पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बर्थडे पार्टी के बहाने एलएलबी छात्रा को होटल में ले गए दोस्‍त, किया गैंगेरप

इस बार भी गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी फरार हो गए थे। कई महीने बाद शनिवार को पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने घेराबंदी करके मोहम्मद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मोहम्मद अख्तर के ऊपर इस केस के अलावा पहले से भी दो केस दर्ज थे। मोहम्मद अख्तर लंबे अर्से से फरार चल रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें