Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़friends took llb student to hotel on the pretext of birthday party gang raped her and made video

बर्थडे पार्टी के बहाने एलएलबी छात्रा को होटल में ले गए दोस्‍त, गैंगेरप कर वीडियो बनाया

  • लड़की के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेटी का दोस्त आदित्य सिंह बर्थडे मनाने की बात कहकर विधि महाविद्यालय से चार सितंबर को साथ ले गया। चरखारी बाईपास स्थित होटल में ले जाने के बाद आदित्य का साथी समीर भी पहुंच गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, महोबा। हिन्‍दुस्‍तानSun, 22 Sep 2024 09:20 AM
share Share
Follow Us on

Gang rape in Mahoba: यूपी के महोबा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जन्मदिन पार्टी के नाम पर दो दोस्त एलएलबी छात्रा को होटल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेटी का दोस्त आदित्य सिंह बर्थडे मनाने की बात कहकर विधि महाविद्यालय से चार सितंबर को साथ ले गया। चरखारी बाईपास स्थित होटल में ले जाने के बाद आदित्य का साथी समीर भी पहुंच गया। इसके बाद आदित्य और समीर ने बेटी को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। पीड़िता के होश में आने पर महाविद्यालय में छोड़कर दोनों भाग गए। शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पिता के मुताबिक घटना के बाद बेटी ने कॉलेज जाना छोड़ दिया व गुमसुम रहने लगी। पूछने पर उसने दर्द बयां किया। आरोपियों द्वारा भेजा गया वीडियो भी दिखाया। पुलिस ने आदित्य और समीर के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें