जेल में बंद अतीक अहमद के वकील से मिलने पहुंचा भांजा, गेट पर सिपाही से की मारपीट
प्रयागराज के जिला जेल नैनी में बंद माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे उसके भांजे पर बंदीरक्षक से मारपीट करने का आरोप लगा है। जेल के सिपाही ने विजय मिश्र के भांजे और एक अन्य के खिलाफ मारपीट करने की नैनी पुलिस को तहरीर दी है।
प्रयागराज के जिला जेल नैनी में बंद माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे उसके भांजे पर बंदीरक्षक से मारपीट करने का आरोप लगा है। जेल के सिपाही ने विजय मिश्र के भांजे और एक अन्य के खिलाफ मारपीट करने की नैनी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने भांजे को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया। माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र से मुलाकात करने उनका भांजा उत्कर्ष द्विवेदी पुत्र सूर्यकांत निवासी कसरी थाना नवाबगंज और कुछ अन्य लोगों गुरुवार को जिला जेल नैनी पहुंचे थे।
मुलाकात की पर्ची आने के बाद सभी को बुलाना शुरू किया गया। आरोप है उत्कर्ष और उसके साथ आए लोग । जेल में प्रवेश करने के लिए वहां लगी बैरिकेडिंग लांघने लगे। सूत्रों की मानें तो इस पर ड्यूटी पर तैनात जेल सिपाही सुमित कुमार व अन्य कर्माचरियों से उत्कर्ष की कहासुनी होने लगी। आरोप है कि कहासुनी के दौरान उत्कर्ष ने जेल सिपाही से अभद्रता के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। आननफानन में जेल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
कारागार चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मारपीट करने वाले अधिवक्ता के भांजे को हिरासत में ले लिया। जेल सिपाही ने मामले में नैनी कोतवाली में अधिवक्ता के भांजे के खिलाफ अभद्रता, मारपीट करने की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि जिला जेल में तैनात बंदी रक्षक ने अभद्रता और मारपीट के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई।
गौरतलब हो कि अतीक गैंग के दो वकील खान सौलत हनीफ और विजय मिश्रा पर भी गैंगस्टर कार्रवाई चल रही है। बता दें कि खान सौलत हनीफ और विजय मिश्रा इस समय नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। यह बड़ी कार्रवाई उमेश पाल हत्याकांड के मामले में की गई है। जिसमें गैंग बनाकर साजिश रचने और सनसनी खेज वारदात में उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षा कर्मियों की गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी।