Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Pratapgarh 7 year old child demanded 70 thousand extortion threatened to shoot if money not paid

यूपी में सात साल का बच्चा भी मांगने लगा रंगदारी! दुकानदार को गोली मारने की धमकी भी दे दी

यूपी में सात साल का बच्चा भी रंगदारी मांगने लगा। बच्चे ने दुकानदार को फोन कर 70 हजार रुपये मांगे और रकम न चुकाने पर उसे गोली मारने की धमकी भी दे दी। मामले में पुलिस को इसकी शिकायत की गई। नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस ने बच्चे को पकड़ा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़Thu, 8 Aug 2024 10:18 AM
share Share

यूपी के प्रतापगढ़ में एक बच्चे ने दुकानदार से फोन कर रंगदारी मांगी और रकम न चुकाने पर गोली से उड़ाने की धमकी भी दी। पिता की धार्मिक पुस्तक पर दुकानदार का मोबाइल नंबर देख सात साल के बेटे ने रात को फोन कर दिया। दुकानदार के फोन उठाते ही बच्चा बोला 70 हजार रुपये दे दो वरना वह पूरे परिवार को उड़ा देगा। छानबीन में सात साल के बच्चे की करतूत सामने आने के बाद दोनों पक्ष में सुलह हो गई।

पट्टी के शहजाद मंगलवार को शहर के एक बुक डिपो से धार्मिक पुस्तक खरीदकर ले गए। उस पर दुकानदार ने अपने पते का स्टीकर लगाया था। स्टीकर पर नंबर देख शहजाद के सात साल के बेटे ने रात को उस पर फोन किया और 70 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगा। बोला रुपये न देने पर वह गोली से उड़ा देगा।

ये भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड बनकर लड़की को किया फोन, पहले ठगे 70 हजार फिर फोन हैककरे किया ब्लैकमेल

बुक डिपो के संचालक ने घटना की सूचना एक्स पर पोस्ट की तो पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। इस दौरान पता चला कि फोन पट्टी के रहने वाले शहजाद के नंबर से आया था। पुलिस शहजाद के घर पहुंची तो वह अनभिज्ञता जताने लगा। पूछताछ के बाद पता चला कि फोन उसके ही मोबाइल से सात साल के बेटे ने फोन किया था। खेल-खेल में बालक ने यह कॉल किया था। बाद में दोनों पक्ष मकंद्रूगंज चौकी पहुंचे। देर तक बातचीत के बाद उनके बीच सुलह हो गई। शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि पुस्तक विक्रेता ने सही बात जानने के बाद कार्रवाई से इनकार कर दिया।

मनोवैज्ञानिक, डॉ. पूनम पांडेय ने कहा है कि सामाजिक संक्रमण के कारण ऐसा हो रहा है। एकाकी परिवार में बच्चे मोबाइल, टीवी के सीरियल देखकर अपनी मर्जी के कार्य कर रहे हैं। परिवार के लोग भी उनकी जिद पूरी करते हैं न करने पर उनमें असंतोष पैदा हो रहा है। बदलते सामाजिक परिवेश के कारण ऐसा हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें