Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Girl Blackmailed by Cyber Criminal Posing as her boyfriend took 70 thousand Rupees

बॉयफ्रेंड बनकर लड़की को किया फोन, पहले ठगे 70 हजार फिर फोन हैककर ऐसे किया ब्लैकमेल

यूपी के बरेली में एक लड़की को साइबर ठगों ने बॉयफ्रेंड बनकर फोन किया और 70 हजार रुपये मांगे। लड़की ने पैसे भेज दिए तो फिर साइबर ठगों ने उसका फोन हैक करके एक फोटो एडिट कर ली। फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर फिर लड़की से 4 लाख मांगे गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 8 Aug 2024 10:06 AM
share Share

बरेली ने एक युवती को धोखेबाज ने ब्वायफ्रेंड का नाम बताकर 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवती को अपनी बातों में ऐसा फंसाया, जिससे उसे विश्वास हो गया। ठगों ने उसका मोबाइल ही हैक कर लिया। पहले 70 रुपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए। अब फोटो वीडियो में एडिट करके चार लाख रुपये मांगे गए हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है, पहले वह एक फ्रंकफिन कंपनी में जॉब करती थी। उसकी कंपनी में मनीश भी जॉब करता था, जो मेरा अच्छा फ्रेंड था। 31 जुलाई को मेरे पास मनीष का फोन आया। कहा, मैं कनाडा से भारत आ रहा हूं। एक दिन बाद फिर फोन आया। मैं मुंबई एयरपोर्ट पर आ गया हूं। मुझे इमीग्रेशन आफीसर ने कनाडा से अधिक पैसा और सोना लाने के चक्कर में पकड़ लिया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में साइबर अटैक से बचने को बनेगा नया अलग तंत्र, किसी हमले से पहले करेगा आगाह

मनीष ने कहा, लो इमीग्रेशन आफीसर से बात करो। मैंने बात की। मुझे लगा मनीश सच में फंस गया है। उसने मुझे एक एकाउंट नंबर दिया गया। जिसमें 70 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद उन लोगों ने मेरा फोन हैंक कर लिया। एक वीडियो में उसके फोटो एडिट किये और ब्लैक मेलिंग करने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर भेजने की धमकी देकर चार लाख रुपए मांगे गए। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। युवती ने बिथरी थाने में तहरीर दी।

पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों के फोन हैक करके फोटो एडिट करने की शिकायत मिली है। साथ ही इस फोटो के आधार पर लड़की को ब्लैकमेल किया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। लड़की ने जिस खाते में 70 हजार भेजे उसकी जानकारी पुलिस को दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें