Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP police takes big action FIR against 14 ex accounts for posting misleading posts about Maha Kumbh

यूपी पुलिस का बड़ा ऐक्शन, महाकुम्भ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 एक्स एकाउंट पर एफआईआर

  • महाकुम्भ मेला को लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग वीडियो व फोटो खूब वायरल किए जा रहे हैं। वहीं महाकुम्भ को लेकर भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं। यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को 14 ‘एक्स’ एकाउंट के खिलाफ कोतवाली कुम्भ मेला में मुकदमा दर्ज किया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाताSun, 9 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस का बड़ा ऐक्शन, महाकुम्भ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 एक्स एकाउंट पर एफआईआर

महाकुम्भ मेला को लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग वीडियो व फोटो खूब वायरल किए जा रहे हैं। वहीं महाकुम्भ को लेकर भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं। यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को 14 ‘एक्स’ एकाउंट के खिलाफ कोतवाली कुम्भ मेला में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि झारखंड की एक पुरानी घटना के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़कर पोस्ट किया गया है। पूर्व में भी भगदड़ को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 11 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

महाकुम्भ 2025 से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की निगरानी की जा रही है। साथ ही दोषियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मॉनिटरिंग के दौरान 14 ‘एक्स’ एकाउंट में झारखंड के धनबाद में बीते एक जनवरी को हुई एक पुरानी घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुम्भ से जोड़कर प्रसारित किया गया है। इस पोस्ट में झूठा दावा किया गया कि महाकुम्भ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को पुलिस बेरहमी से पीट रही है। महाकुम्भ पुलिस ने इस वीडियो का खंडन भी किया।

ये भी पढ़ें:मेन्यू में बीफ बिरयानी पर बवाल, एएमयू प्रशासन बोला-टाइपिंग में हुई गलती

इन ‘एक्स’ एकाउंट पर हुई एफआईआर

  1. संजय कल्याण (@sanjaykalyan_)
  2. किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)
  3. महफूज हसन (@MahfoozHasan16)
  4. आरएन सोनू अंसारी (@RNSONUANSARI1)
  5. बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)
  6. जुबैर खान (@ZuberKh14482101)
  7. शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)
  8. सत्यपाल अरोड़ा (@JanAwaaz3)
  9. नवीन मिश्रा (@NaveenM96466923)
  10. घनश्याम कुमार (G.K. Bhartiya) (@gkbhartiya1992)
  11. लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)
  12. धर्मेंश सिंह (@dharmeshkumar37)
  13. 13. मोहम्मद जुबैर अख्तर (@zubairakhtar_)
  14. 14. आनंद कांबले (@AKamble72444)

कुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है कि सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। महाकुम्भ को सुरक्षित व व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। साथ ही आम जनता से अपील है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें