दरोगा डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, कार से रुपए बरामद, भेजे गए जेल
- लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने हसनगंज कोतवाली में तैनात दरोगा बेचन यादव को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। दरोगा की कार में रुपए बरामद हुए। टीम ने दरोगा पर सोहरामऊ थाने में केस दर्ज करवाकर जेल भेज दिया।
लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने हसनगंज कोतवाली में तैनात दरोगा बेचन यादव को मोहान तिराहे पर कार से डेढ़ लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दरोगा की कार में रुपए बरामद हुए। टीम ने दरोगा पर सोहरामऊ थाने में केस दर्ज करवाकर जेल भेज दिया। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 18 दिसंबर को तहरीर देकर गांव के ही बबलू गौतम, महिपाल, प्रेमचंद, सनी, आशीष व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे की विवेचना थाने पर तैनात दरोगा बेचन यादव कर रहे थे। इस दौरान ग्राम प्रधान मटरिया अभिषेक गौतम, प्रेमचंद्र व आशीष पर छेड़छाड़ की धाराओं में बढ़ोतरी की गई थी। इसकी चार्जशीट 23 जनवरी 2025 को सीओ कार्यालय भेज दी गई थी।
ग्राम प्रधान के अनुसार, दरोगा बेचन यादव ने विवेचना में उसका नाम हटाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। इस पर उसने लखनऊ एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। शिकायत पर हकरत में आई एंटीकरप्शन की टीम ने दरोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया था। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने हसनगंज कोतवाली में तैनात दरोगा बेचन यादव को मोहान तिराहे पर कार से डेढ़ लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दरोगा की कार में रुपए बरामद हुए। टीम ने दरोगा पर सोहरामऊ थाने में केस दर्ज करवाकर जेल भेज दिया। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 18 दिसंबर को तहरीर देकर गांव के ही बबलू गौतम, महिपाल, प्रेमचंद, सनी, आशीष व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे की विवेचना थाने पर तैनात दरोगा बेचन यादव कर रहे थे। इस दौरान ग्राम प्रधान मटरिया अभिषेक गौतम, प्रेमचंद्र व आशीष पर छेड़छाड़ की धाराओं में बढ़ोतरी की गई थी। इसकी चार्जशीट 23 जनवरी 2025 को सीओ कार्यालय भेज दी गई थी।
ग्राम प्रधान के अनुसार, दरोगा बेचन यादव ने विवेचना में उसका नाम हटाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। इस पर उसने लखनऊ एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। शिकायत पर हकरत में आई एंटीकरप्शन की टीम ने दरोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया था। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
|#+|
23 को दाखिल हो चुकी चार्जशीट
सीओ संतोष सिंह ने बताया कि जिस मामले में एंटी करप्शन टीम द्वारा दरोगा की गिरफ्तारी की गई है, उस मामले में तीन दिन पूर्व आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इसमें पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और तीन लोगो कें खिलाफ छेड़छाड़ की कार्रवाई की गई।
सिपाही के पद पर हुई थी पोस्टिंग
आरोपी दरोगा बेचन यादव मूल रूप से गोरखपुर जिले के बेलीपार थानाक्षेत्र के कालाबाग गांव का रहने वाला है। वह 1989 बैच का सिपाही था। 22 नवंबर 2022 को बीघापुर से हसनगंज थाने में आमद हुई थी। इसके बाद 2023 में पदोन्नति के बाद दरोगा बना था। तभी से वह हसनगंज में तैनात था।