Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Recruitment Exam Application filled by Candidates from Other States including union Territories

यूपी पुलिस भर्ती के लिए अन्य राज्यों समेत केन्द्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी भी शामिल, बिहार से 2.5 लाख

यूपी पुलिस में सिपाही बनने के लिये सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के युवा भी सपना संजोये हुए हैं। इनकी संख्या छह लाख 30 हजार 481 है। इसमें आठ केन्द्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी भी हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 22 Aug 2024 07:57 AM
share Share

यूपी पुलिस में सिपाही बनने के लिये सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के युवा भी सपना संजोये हुए हैं। इनकी संख्या छह लाख 30 हजार 481 है। इसमें आठ केन्द्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी भी हैं। दूसरे प्रदेशों से आने वाले छह लाख से अधिक इन अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा सम्बन्धित जिलों की पुलिस को भेज दिया गया है।

बिहार से ढाई लाख अभ्यर्थी
पुलिस भर्ती बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक यूपी से बाहर के प्रदेशों में सबसे ज्यादा दो लाख 67 हजार 296 अभ्यर्थी बिहार के हैं। दूसरे नम्बर पर मध्य प्रदेश है जहां से 98 हजार 400 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। तीसरे नम्बर पर राजस्थान के 97 हजार अभ्यर्थी हैं। दिल्ली से 42260 व उत्तराखंड से 14,627 अभ्यर्थी हैं।

सबसे कम मिजोरम से
इस भर्ती परीक्षा में मिजोरम से सिर्फ तीन युवकों ने आवेदन किया जबकि पुदुचेरी से चार, सिक्किम से छह, नगालैंड से 11 और गोवा से 29 युवाओं ने परीक्षा में शामिल होने में रुचि दिखायी है।

ये भी पढ़ें:बड़े शहरों में मशीन से सफाई कराएगी योगी सरकार, वायु प्रदूषण में आएगी कमी

10 लाख से ज्यादा प्रवेश पत्र डाउनलोड
सिपाही भर्ती के लिए 23 और 24 अगस्त होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं। यह आंकड़ा 21 अगस्त की रात तक का है। 25 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र 22 अगस्त को डाउनलोडकिएजासकेंगे।

क्लेक्ट्रेट में बना कंट्रोल रूम
पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासनिक मुख्यालय कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। कलेक्ट्रेट के 55 नम्बर कक्ष में यह कंट्रोल रूम बनाया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी।

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के अनुसार पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। हर पाली में 40 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 10 पालियों में चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रों के गेट के बाहर या समीप क्लॉक रूम बनाए जा रहे हैं। इसमें ड्यूटी में तैनात कार्मिकों और अभ्यर्थियों के मोबाइल जमा करने के लिए काउंटर होंगे। साथ ही महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। मोबाइल शौचालय के निर्देश भी दिए गए हैं।

यहां करें कॉल
परीक्षा से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इन नम्बरों पर कॉल कर जानकारी हासिल की जा सकती है। ये नम्बर, 0522-2611117, 0522-2611118 और 0522-2611119 हैं। तीनों नम्बर कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोलरूमकेहैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें