Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police in Meerut arrested Interstate Vehicle Thief Gang stolen luxury cars with electronic device

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर करते थे लग्जरी गाड़ियां चोरी

  • एसपी सिटी की स्वॉट टीम ने रोहटा पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को एक अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि सरगना समेत चार आरोपी फरार हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, मेरठThu, 13 Feb 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर करते थे लग्जरी गाड़ियां चोरी

एसपी सिटी की स्वॉट टीम ने रोहटा पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को एक अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि सरगना समेत चार आरोपी फरार हैं। इस गिरोह का चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में नेटवर्क सामने आया है। गिरोह रोह कई वर्षों से लग्जरी गाड़ियों को टेंपरिंग कर बेचता आ रहा था। इनके पास से दिल्ली से चोरी एक फॉर्च्यूनर कार मिली है। गिरोह का सोतीगंज कनेक्शन भी सामने आ रहा है, पुलिस छानबीन में जुटी है।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दक्षिण दिल्ली थाना चितरंजन पार्क इलाके से चोरी एक फॉर्च्यूनर कार मंगलवार को रोहटा थानाक्षेत्र के किनौनी पुलिस चौकी अंतर्गत दिखाई दी। एसओ रोहटा नीरज सिंह बघेल, स्वॉट टीम प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा के साथ एक्टिव हो गए और घेराबंदी कर कार को धर दबोचा। मौके से चार आरोपी सोनू उर्फ शिवनाथ सिंह निवासी किनौनी, बिलाल उर्फ चीनी निवासी छोटी कुरैशियान खैरनगर थाना देहलीगेट, रईस उर्फ चड्डी निवासी छोटा कुरैशियान खैरनगर थाना देहलीगेट और कमरियाव निवासी ग्राम साफियाबाद लोटी थाना मंडाली को हिरासत में लेकर पुलिस थाने आ गयी।

ये भी पढ़ें:शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: ट्रक ने सामने से मैजिक को मारी टक्कर; 4 की मौत

पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। यह सभी दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चुराकर अन्य राज्यों में बेचने का काम करते हैं। प्रति गाड़ी 25-25 हजार रुपये इन्हें मिलते हैं इस फॉर्च्यूनर को चोरी कर वह गिरोह के अन्य साथियों को सौंपने निकले थे कि पुलिस ने दबोच लिया। मेहराज निवासी मकबरा डिग्गी थाना रेलवे रोड इस गिरोह का सरगना है, जबकि अन्य सदस्यों में बिलाल उर्फ मंकी निवासी जलीकोठी, अज्जू उर्फ चील निवासी पटेलनगर और मोहसीन उर्फ सोनू डाउनलोडिंग निवासी डा. सैन वाली गली खैरनगर शामिल हैं। यह चारों अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

ऐसे करते हैं गाड़ी चोरी

एसपी सिटी ने बताया कि यह लोग शीशा तोड़कर गाड़ी में घुस जाते हैं और फिर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से अनलॉक कर लेते हैं। हर सदस्य का अपना अलग काम है। कोई चेसिस व इंजन नंबर बदलता है तो कोई कार की अंदर व बाहर से पहचान बदल देता है। । कुछ सदस्य इन गाडियों की नकली आरसी तैयार कर दूसरे राज्यों में बेचने का काम करते हैं। इनका सोतीगंज कनेक्शन भी सामने आ रहा है, जिसकी छानबीन हो रही है। पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें