Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़major accident in shahjahanpur truck hits magic from front 4 including 3 women died

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: ट्रक ने सामने से मैजिक को मारी टक्कर; 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

  • हादसे में मैजिक सवार 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 18 लोग जख्मी हो गए। सभी को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, शाहजहांपुरThu, 13 Feb 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: ट्रक ने सामने से मैजिक को मारी टक्कर; 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

Accident in Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में बुधवार रात भीषण हादसा हो गया। हरियाणा मजदूरी करने सीतापुर, लखीमपुर और हरदोई के 20 लोग मैजिक वाहन में सवार होकर जा रहे थे। कलान के बिचौला और मदनपुर के बीच में सामने से आ रहे ट्रक ने मैजिक वाहन को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में मैजिक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 18 लोग जख्मी हो गए। सभी को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। 16 लोग जख्मी हो गए, जिसमें छह बच्चे भी शामिल हैं। फर्रुखाबाद के अस्पताल से भी घायलों को छुटटी दे दी गई।

कलान पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी की रात करीब 11.30 बजे सीतापुर से हरियाणा जा रही टाटा मैजिक वाहन संख्या एचआर 55एटी 7906 को कलान-बदायूं मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास बदायूं के तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टाटा मैजिक उपरोक्त क्षतिग्रस्त होकर पलट गयी तथा उसमें सवार 20 व्यक्ति में चार लोगों की मृत्यु हो गई व 16 घायलों को तत्काल पीएचसी कलान भेजा गया, जहां से सभी को जनपद चिकित्सालय फर्रुखाबाद भेजा गया भेजा गया। ट्रक मय चालक मौके से फरार हो गया। मैजिक में सवार सभी लोग हरियाणा में मजदूरी करने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:किसान से रुपए लेते ही हैरान रह गया लेखपाल, सामने आ गई विजिलेंस टीम और फिर...

हादसे में मरे लोगों का विवरण

1-श्यामवती पत्नी मोहनलाल उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ग्राम कछलिय़ा, थाना टडियावां, जनपद हरदोई

2-शर्मीला पत्नी अरुण उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम फकरपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर

3-लवकुश पुत्र नीलकंठ उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर

4-रामकुमारी पत्नी महेन्द्र उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सिद्धपुर, जनपद खीरी

हादसे में घायलों का विवरण

1.रोशन पुत्र प्रसादी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम नवदिया, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर

2. ठाकुर प्रसाद पुत्र नत्थू लाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर

3. संगम पुत्र लालता प्रसाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम रुकदीनपुर, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर

4. अरुण पुत्र राजकुमार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी थाना महौली, जनपद सीतापुर

ये भी पढ़ें:यूट्यूबर की शादी में घुस गया तेंदुआ, जान बचाकर भागे लोग; दरोगा समेत 3 घायल

5. छोटी बिटिया पत्नी राहुल प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम रमुआपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर

6. रजनेश पुत्र ब्रिजू उम्र करीब 25 निवासी जलालपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर

7. रेखा पत्नी दिनेश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर

8. संध्या पुत्री अरुण उम्र करीब 06 वर्ष निवासी ग्राम फकरपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर

19. सूर्यांश पुत्र अरुण उम्र करीब 02 वर्ष वर्ष निवासी ग्राम फकरपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर

10. शिवानी पुत्री दिनेश उम्र करीब 08 वर्ष निवासी ग्राम बजीरनगर, थाना पिसावा,जनपद सीतापुर

11. रामू पुत्र दिनेश उम्र करीब 04 वर्ष निवासी ग्राम बजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर

12. रितिका पुत्र राहुल प्रसाद उम्र करीब 05 वर्ष निवासी रमुआपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर

13. उपेन्द्र सिंह पुत्र ऋषिपाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम मड्डैया, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी

14. गोलू पुत्र महेन्द्र उम्र करीब 10 वर्ष निवासी सिद्धपुर, थाना कितौला, जनपद खीरी

15. अरुण पुत्र जगराम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी अयारी, थाना टडियावा, जनपद हरदोई

16. कमलकिशोर पुत्र रामू उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम कछलिया, थाना टडियावा, जनपद हरदोई

अगला लेखऐप पर पढ़ें