ऐक्शन में यूपी पुलिस: मेरठ, गोरखपुर और कुशीनगर में एनकाउंटर, एक ढेर; 8 बदमाश गिरफ्तार
- बुधवार को मेरठ से गोरखपुर और कुशीनगर तक बुधवार की सुबह ऐक्शन मोड में नजर आई। STF की नोएडा यूनिट के साथ मिलकर मेरठ पुलिस ने जहां एक लाख रुपए के इनामी लॉरेंस विश्नोई गैंग के जितेंद्र उर्फ जीतू को मार गिराया वहीं गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में एनकाउंटर के बाद सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

UP Police Encounter: यूपी पुलिस मेरठ से गोरखपुर और कुशीनगर तक बुधवार की सुबह ऐक्शन मोड में नजर आई। एसटीएफ की नोएडा यूनिट के साथ मिलकर मेरठ पुलिस ने जहां एक लाख रुपए के इनामी लॉरेंस विश्नोई गैंग के जितेंद्र उर्फ जीतू को मार गिराया वहीं गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में एनकाउंटर के बाद सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गोरखपुर पुलिस के एनकाउंटर में शफीक शेख उर्फ कोईल नाम के एक लुटेरे को पैर में गोली लगी है। वहीं, कुशीनगर में भी बुधवार तड़के पुलिस और एक पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पशु तस्कर रुस्तम को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
बुधवार की सुबह यूपी पुलिस एनकाउंटर की सबसे बड़ी खबर मेरठ से आई। यहां यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को गोली लग गई। जीतू को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जितेंद्र 2023 में पैरोल पर बाहर आने के बाद से फरार था। गाजियाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह मूल रूप से हरियाणा के झज्झर जिले के थाना आसौंदा क्षेत्र के आसौंदा सिवान का रहने वाला था। वहीं गोरखपुर में कैंट थाना क्षेत्र के रामगढ़ताल रिंग रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाश, पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई। जिससे वह गिर गया। उसके अन्य साथी भागने लगे, जिसे पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। जिस बदमाश को गोली लगी है, उसकी पहचान गीडा थानाक्षेत्र के जगदीशपुर धोबियान टोला निवासी शफीक शेख उर्फ कोइल के रूप में हुई है।
गोरखपुर पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए 6 बदमाशों में उसके तीन सगे भाई रमजान शेख, अली जान उर्फ छोटू जान मोहम्मद शामिल हैं। उनके अलावा गोरखपुर के ही सहजनवा का नीतीश उर्फ शुभम, विकास सिंह, अरुण कुमार भी पकड़ा गया है। उनके पास से चोरी की दो पल्सर बाइक, लगभग 27 मोबाइल, असलहा आदि बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का सरगना शफीक शेख उर्फ कोइल है। वह अक्सर पल्सर बाइक चुराता था। उसके बाद किसी एक रूट पर जाते हुए मोबाइल की छिनैती करता जाता था।
जहां उसका काम खत्म हुआ, बाइक वहीं पर छोड़ देता था। बाइक बेचने या तेल भराने के लिए वे नहीं जाते थे। जिसके कारण अब तक पुलिस की पकड़ से दूर थे। गिरोह में उसके अन्य साथी मोबाइल बेचवाने में सहयोग करते थे। इस गिरोह का कनेक्शन नेपाल से भी था। माना जा रहा है कि ये लोग 50 से अधिक मोबाइल छीनकर बेच चुके हैं। कैंट थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोईल का भाई तोता पहले से जेल में हैं। कोईल को मिलाकर इस परिवार में कुल 8 भाई हैं। इनमें से चार एक साथ पकड़े गए हैं। उनका एक भाई तोता पहले से मोबाइल छिनैती में लिप्त था। इसी मामले में वह जेल में है।
कुशीनगर में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली
वहीं कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र में बुधवार को तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर को घायल कर उसके कब्जे से छह प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त करा लिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर ही तमंचे से फायर झोंक दिया था। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसर आधी रात के बाद पुलिस सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ पशु तस्कर पिकप वाहन से एनएच-28 के रास्ते गोवंशीय पशुओ को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना चौराखास, थाना पटहेरवा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चौराखास क्षेत्रान्तर्गत पीआरके मेमोरियल स्कूल जौरा बाजार के आगे दूबे पट्टी जाने वाली लिंक सड़क के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार एक व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। उसकी पहचान रूस्तम पुत्र हजरत निवासी डुमरी टोला सिसवा महंथ थाना कसया के रुप में हुई। उसके कब्जे से छह प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया गया। अवैध तमंचा, दो जिन्दा और एक खोखा कारतूस, मोबाइल, ठीहा, एक बांका, रस्सी और 1500 रुपए आदि बरामद किए गए हैं। पड़े गए पशु तस्कर पर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर और खुशीनगर जिले में पहले के केस दर्ज हैं।