Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Half encounter in Bareilly one injured shot in leg six arrested

यूपी पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर 6 किए गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली

  • इस्लामिया ग्राउंड में पुलिस ने बीते मंगलवार की रात मुठभेड़ में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीThu, 13 Feb 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर 6 किए गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली

इस्लामिया ग्राउंड में पुलिस ने बीते मंगलवार की रात मुठभेड़ में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से चोरी के आभूषण, तमंचा, कारतूस और इलेक्ट्रानिक वेईंग मशीन बरामद हुई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, इस्लामिया ग्राउंड में संदिग्ध युवकों के इकह्वा होने और उनके पास असलहा होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की गोली से गुल हसन नामक बदमाश घायल हो गया। मौके से 6 बदमाश पकड़े गए। उनके पास से दो तमंचा, कारतूस, चोरी में प्रयुक्त होने वाले कई औजार और इलेक्ट्रानिक वेईग मशीन बरामद हुई है। आरोपियों को पुलिस कोतवाली ले गई और काफी देर तक पूछताछ की। शुरूआती पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी रामपुर जिले के रहने वाले हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके पास से तमंचा मिला है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:UP Top News: आचार्य सत्येन्द्र को जल समाधि दी जाएगी, विदा हो रहे कल्‍पवासी

गिरोह पर लगेगा गैंगस्टरः एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चोरी का खुलासा हुआ है। उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण, 7400 रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। गिरोह के सदस्यों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर लोगों की रेकी कर उनको निशाना बनाते थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी

- इरशाद अली (गांव समोदिया, थाना स्वार रामपुर)

- नन्हें अली (ऐचौरा, थाना पटवाई रामपुर)

- गुल हसन (बिलासपुर, रामपुर)

- सैफ खान (हमीदाबाद, बिलासपुर रामपुर)

- मोहम्मद सोनू (हमीदाबाद, बिलासपुर रामपुर)

- सद्दाम (हमीदाबाद, बिलासपुर रामपुर)

अगला लेखऐप पर पढ़ें