यूपी पुलिस हॉफ एनकाउंटर में चार गिरफ्तार, एक शाहजहांपुर तो तीन लखीमपुर में पकड़े
शाहजहांपुर में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लखीमपुर में लूटकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हो गया। पुलिस ने दो अन्य साथी गिरफ्तार किए हैं।
शाहजहांपुर में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें बना कर दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि बलात्कार का आरोपी जिन्दो वाली पुलिया के पास में है। इस पर पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी की। बताते हैं कि उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इससे पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किए जिससे उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने बलात्कार के आरोपी संजू उर्फ संजय को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ प्रियांक जैन ने बताया घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
लूटकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में जख्मी, दो अन्य साथी गिरफ्तार
लखीमपुर में मोहम्मदी कस्बे में मंगलवार दोपहर मीटर रीडर बनकर लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को घेरा तो वे फायरिंग झोंक कर भागने लगे।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मोहम्मदी कस्बे के गुलौली रोड पर मंगलवार को तीन बदमाशों ने तृप्ति कुशवाहा के घर घुसकर लूटपाट की थी। खुद को बिजली मीटर चेक करने वाला बताकर घर में घुसे बदमाश 5 हजार की नगदी, जेवर लूट ले गए थे। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस को खबर मिली कि मोहम्मदी कस्बे की बाहरी सड़क पर तीन बदमाश बाइक लेकर खड़े हैं। इंस्पेक्टर मोहम्मदी इंद्रजीत सिंह एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को घेरा।
खुद को घिरता देख बदमाश गन्ने के खेत में घुस गए और फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसकी पहचान जितेंद्र वर्मा के रूप में हुई। उसके दो साथी विनोद और मेराज को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से लूटे गए जेवर, बाइक और असलाह बरामद हुआ। जख्मी बदमाश जितेंद्र को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहां उसकी हालत ठीक है।