यूपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया बदमाश लेकर भागा था 4 किलो सोना, साढ़े दस किलो चांदी
लखनऊ में ढेर बदमाश चार किलो सोना, साढ़े दस किलो चांदी, नौ लाख रुपये लेकर भागा था। 48 घंटे में छह किलो सोना, साढ़े बारह किलो चांदी और 13 लाख से अधिक रुपये बरामद किए गए हैं। फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें बिहार और पूर्वांचल में दबिश दे रही हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) बैंक में सेंधमारी का आरोपित सोमवार देर रात लखनऊ में ढेर हुआ बदमाश सोबिंद भारी मात्रा में जेवर लेकर भाग रहा था। किसान पथ किनारे लौलाई गांव के पास पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके पास से चार किलो सोने, साढ़े दस किलो से अधिक चांदी के जेवर और नौ लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के फरार बदमाश विपिन और मिथुन की तलाश में बिहार और पूर्वांचल के कई जिलों में दबिश दे रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा के मुताबिक सोबिंद मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले में असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव पुरुषोत्तमपुर का रहने वाला था। वारदात के बाद वह बैंक से चोरी किए गए जेवर बैग में भरकर बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से भाग रहा था। रात करीब 12:30 मुठभेड़ में मारा गया।
42 लॉकर काट कर करोड़ों की चोरी के 48 घंटे के अंदर पुलिस टीम ने लखनऊ और गाजीपुर में मुठभेड़ में दो बदमाश मार गिराए और तीन गिरफ्तार कर लिए। अब तक छह किलो सोने, साढ़े 12 किलो चांदी के जेवर और 13 लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद जेवरों का परीक्षण एक एजेंसी से कराया जाएगा। उसमें स्पष्ट होगा कि बरामद जेवरों में से कितने वास्तविक सोने अथवा चांदी के या किसी अन्य धातु के हैं।
ग्राहक खंगालने लगे दस्तावेज
इतनी बड़ी बरामदगी के बाद से बैंक के ग्राहकों में कुछ आस जगी है। वे अपना माल रिलीज कराने के लिए दस्तावेज आदि खंगालने लगे हैं।
सोबिंद के पास से बरामद जेवर
सोने के 50 कंगन, 67 अंगूठी, 57 चेन, 45 हार डोरी वाले, तीन सिक्के, दो लॉकेट, नाक के आभूषण वजन 876 ग्राम (कुल 4.89 किलो)। चांदी के 169 सिक्के, छह प्लेट, छह कटोरी, तीन गिलास, पांच चम्मच, एक मछली, छह नोट और अन्य आभूषणों समेत 10.300 किलोग्राम। 16 नग रत्न, नकद 9,17,606 बरामद हुए हैं।