Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़keep in mind wishes of the family mayawati spoke on politics regarding the last rites of manmohan singh

परिवार की इच्‍छा का रखें ख्‍याल, मनमोहन सिंह के स्‍मारक को लेकर सियासत पर बोलीं मायावती

  • कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार ने उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने की मांग की गई थी, जहां उनकी उनका स्मारक बनाया जा सके। मायावती ने कहा है कि इस मामले में सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार की इच्‍छा का ख्‍याल रखना चाहिए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार शनिवार (28 दिसम्‍बर 2024) को निगम बोध घाट पर होगा। सरकार के इस फैसले से कांग्रेस नाराज है। कांग्रेस के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करके डॉ.मनमोहन सिंह के लिए स्‍मारक बनाने की मांग की थी। इसके जवाब में सरकार की तरफ से स्‍थल पर विचार करने के लिए दो-चार दिन का समय मांगा गया। अब कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने की मांग की गई थी, जहां उनकी उनका स्मारक बनाया जा सके। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि इस मामले में सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार और सिख समाज की इच्‍छा का ख्‍याल रखना चाहिए।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा-'केन्द्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डा. मनमोहन सिंह के देहान्त होने पर उनका अन्तिम संस्कार वहाँ कराये तथा उनके सम्मान में भी स्मारक आदि वहीं बनवाये जहाँ उनके परिवार की दिली इच्छा है।' उन्‍होंने आगे लिखा-'अर्थात् इसके लिए कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है और इन मामलों में केन्द्र सरकार इनके परिवार की व सिख समाज की भी भावनाओं का ज़रूर सम्मान करे तो यह उचित होगा।'

सरकार राजधानी में स्मारक बनाएगी

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने स्मारक बनाने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा था। सूत्रों ने कहा है कि स्मारक बनाने का निर्णय कांग्रेस को बता दिया गया है, लेकिन इसके लिए उपयुक्त स्थान खोजने में कुछ दिन लगेंगे।

अंतिम संस्कार आज

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह पार्टी मुख्यालय में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। वहीं से अंतिम यात्रा शुरू होगी। गृह मंत्रालय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11: 45 बजे निगमबोध घाट पर किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें