Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Constable Recruitment More than nine lakh candidates will appear for the exam on the first day tomorrow

यूपी पुलिस सिपाही भर्तीः कल पहले दिन नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, हेल्पलाइन समेत यह इंतजाम

  • उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा देंगे। इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इसके बाद ही अब पांच चरणों में यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 01:35 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा देंगे। इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इसके बाद ही अब पांच चरणों में यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षा से जुड़े कई बिन्दुओं पर पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण से परीक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की। सभी जिलों के कप्तानों को सुरक्षा से जुड़े कई निर्देश दिए गए। अब तक की जांच में करीब 20 हजार अभ्यर्थियों के आधार कार्ड संदिग्ध लगे हैं। इन सभी की आईडी का सत्यापन ठीक से कराने के लिये सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के प्रभारियों और वहां पहुंचने वाले अफसरों को बता दिया गया है।

परीक्षा खत्म होने से पहले नहीं निकलेंगे अभ्यर्थी-शिक्षक

डीजी ने परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों को बता दिया है कि परीक्षा खत्म होने से पहले कोई भी अभ्यर्थी व तैनात कर्मचारी बाहर नहीं निकल सकेंगे। अगर कोई जबरदस्ती बाहर निकलने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी सुनिश्चित कर लिया गया है कि हर परीक्षा केन्द्र सीसी कैमरों की नजर में रहेगा।

ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा इन अभ्यर्थियों को

डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि जिनके आधार कार्ड संदिग्ध पाये गये हैं इन्हें परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि परीक्षा शुरू होने के पहले तक उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इन अभ्यर्थियों को दूसरी आईडी के रूप में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) व पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज लाना जरूरी होगा। राजीव कृष्ण ने साफ किया कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर ऊपर की तरफ ‘ई-केवाईसी परीक्षा केन्द्र पर अपेक्षित’ लिखा होगा, उन्हें ही ये दस्तावेज लाना होगा। उन अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा जिनके प्रवेशा पत्र पर ऊपर की ओर ‘आधार प्रमाणित’ लिखा होगा। 

बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थी को प्रवेश मिलेगा

बायोमेट्रिक सत्यापन होने के बाद अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक उपकरणों को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाये गये हैं। इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर ही केन्द्र पर्यवेक्षक के रूप में डिप्टी एसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे।

जिलों में पर्यवेक्षक के रूप में होंगे डीएम

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि जिलों में डीएम ही पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में तैनात रहेंगे। डीएम के द्वारा ही हर केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ सहायक केंद्र पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। इसके अलावा एडीएम को सहायक नोडल अधिकारी (प्रशासन) बनाया गया है। हर तीन परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति कर दिया गया है। उड़न दस्ते भी मुस्तैद रहेंगे। केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में डिप्टी एसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे। जिन परीक्षा केन्द्रों पर एक हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे, वहां डिप्टी एसपी तैनात रहेंगे। एक हजार से कम अभ्यर्थी वाले केन्द्रों पर इंस्पेक्टर और 500 तक अभ्यर्थी वाले केन्द्र पर सब इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों को डीएम और शेष 50 प्रतिशत केन्द्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य) द्वारा तैनात किए गए हैं। 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक को तैनात किया जाएगा। इनके साथ सहयोगी कर्मचारी भी रहेंगे।

आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन भी किया जाएगा। अगर चेहरे का मिलान नहीं होता है तो भी जांच का एक और विकल्प रहेगा। परीक्षा कक्ष एवं केन्द्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं। इनकी लाइव मानीटरिंग केन्द्र के कन्ट्रोल रूम, जिला कन्ट्रोल रूम और भर्ती बोर्ड मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम से होती रहेगी।

ये सामान नहीं ले जा सकेंगे केन्द्र पर

कोई भी पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, रबर,लॉग टेबुल,स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल फोन, चाभी, कैमरा, घड़ी,ज्वैलरी, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रो फोन, पर्स, काला चश्मा, हैण्डबैग, टोपी, खुला-पैक किया खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा

ये ले जा सकेंगे

अभ्यर्थी सिर्फ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और पेन ही परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकेंगे। साथ ही अगर सामान जमा करने के लिये लॉकर की रसीद दी गई है तो उसे भी ले जाने की छूट रहेगी।

इन नम्बर पर हेल्पलाइन शुरू

अभ्यर्थियों के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। अभ्यर्थी को कोई दिक्कत होती है तो वह 8867786192 और 9773790762 पर फोन कर सकता है।

-67 जिलों में परीक्षा के लिए 1174 केंद्र

-27 प्रदेशों और आठ केन्द्र शासित प्रदेशों के 48 लाख 17हजार 441 अभ्यर्थी शामिल होंगे

-पांच दिन (23,24,25,30,31) में दो पालियों में होगी परीक्षा

-48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा में

-हर जिले में दो नोडल अधिकारी, एडीएम-एएसपी स्तर के अधिकारी शामिल

-बोर्ड की ओर से हर जिले में ऑब्जर्वर भी नियुक्त। एसपी, एएसपी-डिप्टी एसपी स्तर के अफसर

-सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र लखनऊ (81)और वाराणसी (80) में

- सभी केंद्र सीसीटीवी से लैस किये गए हैं, रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें