Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Constable Exam Free travel in city buses along with roadways buses order issued

यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा: रोडवेज बसों के साथ सिटी बसों में भी मुफ्त यात्रा, आदेश जारी

  • सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को रोडवेज के साथ सिटी बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। ये लखनऊ में करीब 200 सिटी बसों से प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 10:24 PM
share Share

सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को रोडवेज के साथ सिटी बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। ये लखनऊ में करीब 200 सिटी बसों से प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे। सिटी सुविधा चारबाग, राजाजीपुरम, स्कूटर इंडिया, घंटाघर, दुबग्गा के अलावा बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों को मिलाकर करीब 20 जगह से मुहैया होंगी।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से 560 बसों की सेवाएं लगातार संचालित होंगी। इनमें साधारण से लेकर एसी बसें शामिल हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर जीरो मूल्य का टिकट दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर जाने वाली बसें अवध बस अड्डा, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली जाने वाली बसें आलमबाग बस अड्डा और सुल्तानपुर जाने वाली बसों को चारबाग बस अड्डे से पकड़नी होंगी। पड़ेगा।

परिवर्तन चौक से स्वास्थ्य भवन तक वन-वे व्यवस्था

उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते 23 अगस्त की सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से छह बजे तक ट्रैफिक बदला रहेगा। परीक्षा सामग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी वाहन नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक वन-वे रहेगा। केवल स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौराहा की तरफ वाहन जा सकेंगे। डायवर्जन की यह व्यवस्था 23, 24, 25, 26 और 31 अगस्त को लागू रहेगी। इस दौरान कैसरबाग बस अड्डे से रवाना होने वाली बसें बदले मार्ग से आवागमन करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें