Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Pilibhit Tiger Attack stopped Bike Riders on road Living near village in sugarcane Fields

पीलीभीत में बाघ का आतंक! सड़क पर बाइक सवारों का रोका रास्ता, गन्ने के खेतों में बना रखा है डेरा

पीलीभीत के पूरनपुर में खेत से वापस लौट रहे बाइक सवार दो लोगों के सामने अचानक बाघ आ गया। गनीमत रही कि उन्होंने बाइक को बाघ से कुछ दूर पीछे ही रोक लिया। बाघ खेत किनारे रास्ते में बैठ गया। जानकारी पर तमाम लोग और वन विभाग की टीम पहुंच गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 10 Nov 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत के पूरनपुर में खेत से वापस लौट रहे बाइक सवार दो लोगों के सामने अचानक बाघ आ गया। गनीमत रही कि उन्होंने बाइक को बाघ से कुछ दूर पीछे ही रोक लिया। बाघ खेत किनारे रास्ते में बैठ गया। जानकारी पर तमाम लोग और वन विभाग की टीम पहुंच गई। उनके शोर शराबा करने पर बाघ उठकर एक गन्ने के खेत में चला गया। रास्ते से बाघ हटने पर बाइक सवारों ने राहत की सांस ली। पूरनपुर के गांव चंदिया हजारा क्षेत्र में पिछले कई दिन से बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है।

ग्रामीणों के मुताबिक करीब पखबाड़ा भर पहले बाघ ने एक व्यक्ति की पालतू गाय को निवाला बनाया था। तब से बाघ गन्ने के खेतों में ही मौजूद है। वह जंगल में वापस नहीं जा रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को गांव के शंकर सहित सहित लोगों ने बाघ को देखा गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बावजूद इसके वन विभाग द्वारा निगरानी में कोताई बरती जा रही है। शनिवार को चंदिया हजारा गांव के धनपति और सूरज बाइक से खेत पर गए थे। शाम करीब चार बजे वह वापस लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर में भिड़ी, तीन की मौत

उन्होंने बताया कि खेत के पास एक पुलिया के पास अचानक बाघ दिखाई दिया। वह रास्ते में ही बैठ गया। अगर बाइक उसके पास पहुंच जाती तो अनहोनी हो सकती थी। दोनों लोगों ने मोबाइल फोन से गांव के लोगों को जानकारी दी। इस पर ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू सहित बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंठे लेकर पहुंच गए। उन्होंने शोर मचाया लेकिन बाघ नहीं हटा। सूचना पर वन दरोगा रामबहादुर भी पहुंचे। वन टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बाघ को बामुश्किल भगाया।

प्रधान ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों का बाघ ने रास्ता रोक लिया था। गनीमत रही कि अनहोनी टल गई। हो-हल्ला मचाने पर बाघ रास्ते से हटकर एक गन्ने के खेत में चला गया। हरीपुर रेंजर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि खेतों में बाघ की मौजूदगी के संबंध में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वन विभाग की टीम बाघ की निगरानी कर रही है। लोगों को खेतों पर समूह के साथ जाने आने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें