Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Agra Expressway High Speed Car Collided With Trailer Three Died Two injured

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर में भिड़ी, तीन की मौत

यूपी में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रेलर में एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 10 Nov 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ के काकोरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे किमी 289 के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। भयानक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो कार सवारों को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। टक्कर के बाद सभी लोग कार में फंस गए थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस और दमकल कर्मियों को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ। जब फर्रुखाबाद से आ रही हुण्डई वेन्यू कार आगे चल रहे ट्रेलर में टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर काकोरी पुलिस के साथ दमकल की टीम बुलाई गई थी। एडीसीपी ने बताया कि हादसे फर्रुखाबाद जैतपुर निवासी शशंक राठौर (24), फतेहगढ़ नई बस्ती निवासी शिवम यादव (24) और जेएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी अनुज राठौर (24) की मौत हुई है। वहीं, फेतहगढ़ सेंट्रल जेल निवासी अमन उर्फ आदित्य राजपूत (22) और आवास विकास कॉलोनी निवासी शांतनु (24) को गम्भीर चोट लगी है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार को सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें:भाभी करती थी मजाक, कहती थी 'तुमसे शादी करूंगी', देवर ने पत्‍थर से कूचकर मार डाला

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस घायलों की हालत में सुधार होने के बाद उनके बयान दर्ज करेगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके के सीसीवीटी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मृतकों के घर में कोहराम मच गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें