Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Open University consultant selection process changed contract teachers appointment like guest lecturers

ओपन यूनिवर्सिटी कंसल्टेंट चयन प्रक्रिया में बदलाव, संविदा शिक्षक होंगे अतिथि प्रवक्ता की तर्ज पर नियुक्त

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में कंसल्टेंट के तहत होने वाली संविदा शिक्षक की चयन प्रक्रिया में अहम बदलाव किया गया है। अब गेस्ट फैकल्टी (अतिथि प्रवक्ता) की तर्ज पर संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 18 Sep 2024 06:49 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में कंसल्टेंट के तहत होने वाली संविदा शिक्षक की चयन प्रक्रिया में अहम बदलाव किया गया है। अब गेस्ट फैकल्टी (अतिथि प्रवक्ता) की तर्ज पर संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता धारक ही आवेदन कर सकेंगे। इन्हें मानदेय असिस्टेंट प्रोफेसर के बराबर दिया जाएगा। यह संविदा शिक्षक विश्वविद्यालय के नियमित कार्यों में भी अपनी साहभागिता दर्ज करेंगे। मुक्त विश्विवद्यालय में पहले रिटायर शिक्षकों को कंसल्टेंट बनाया जाता था। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने पदभार ग्रहण करने के बाद देखा कि ऐसे कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई है जिनकी उम्र 65 वर्ष है।

जबकि राज्य सरकार में रिटायरमेंट की आयु 62 वर्ष है। इसके साथ कई ऐसे कंसल्टेंट शिक्षक थे जो मुक्त विवि नहीं आ रहे हैं थे फिर भी उनका भुगतान भी हो रहा है। कुलपति ने निर्णय लिया कि कंसल्टेंट के तहत उन संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जो असिस्टेंट प्रोफेसर के सभी मानक पूर्ण करते हों। ये शिक्षक अध्यापन के साथ विवि के नियमित कार्यों में भी अपना हाथ बटाएंगे। इनकी नियुक्ति पहले चरण में छह माह के लिए किया जाएगा। इन संविदा शिक्षकों के कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर छह-छह माह का सेवा विस्तारदियाजाएगा।

ये भी पढ़ें:यौन शोषण के मेल से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप, सामने आया हैरान कर देने वाला सच

डीएलएड में प्रवेश को आवेदन आज से
प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू होंगे।

आवेदन नौ अक्तूबर तक लिए जाएंगे और दस अक्तूबर तक फीस जमा होगी। मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक 16 अक्तूबर को जारी होगी। 17 से 30 अक्तूबर तक प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग और 13 नवंबर तक प्रवेश होंगे। 20 नवंबर से एक दिसंबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग और दस दिसंबर तक प्रवेश होंगे। 12 दिसंबर से प्रशिक्षणशुरूहोगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें