UP Top News Today: बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
आज रक्षाबंधन है। इस मौके पर शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं। वहीं आज सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी है।
UP Top News Today 19 August 2024: आज रक्षाबंधन है। इस मौके पर शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं। रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई है। इस मौके पर यूपी सरकार ने रोडवेज की बसों में 19 अगस्त को महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की है। महिलाएं अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को भी ले जा सकती हैं। रक्षाबंधन पर प्रदेश की जेलों में बंदियों को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहनें पहुंची हैं। सुबह से ही जेलों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं।
वहीं आज सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी है। सुबह से शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहे हैं। विशेष दिन के अवसर पर भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया। इस दिन को रक्षाबंधन के पर्व के साथ मनाए जाने के कारण कई भक्तों ने भगवान शिव को राखी भी बांधी। सुबह से ही शिवालियों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं। भक्त अपनी बारी का इंतजार करते हुए भगवान शिव की पूजा में लीन दिखे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
गोरखपुर में एनकाउंटर, चोर के पैर में लगी गोली; पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर की गुलरिहा पुलिस ने रविवार की रात में एक शातिर चोर के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान वह फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया उसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। बांसस्थान रोड पर मलंगस्थान के पास हुए मुठभेड़ में घायल चोर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गोरखपुर में एनकाउंटर, चोर के पैर में लगी गोली; पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी की इस यूनिवर्सिटी में चलेगी ज्योतिष, वास्तुशास्त्र, कर्मकांड की ओपीडी
देवभाषा संस्कृत को लोकप्रिय बनाने की देश में चल रही कवायदों के बीच दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग ने नई पहल की है। यहां अब ज्योतिष, वास्तु और कर्मकांड की पढ़ाई के साथ संस्कृत को व्यावहारिक जीवन और रोजगार से भी जोड़ने की तैयारी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी की इस यूनिवर्सिटी में चलेगी ज्योतिष, वास्तुशास्त्र, कर्मकांड की ओपीडी
मुरादाबाद के अस्पताल में नर्स से हैवानियत, डॉक्टर ने किया रेप
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच यूपी के मुरादाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक नर्स से हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने नर्स को बंधक बनाकर रेप किया है। आरोप है कि 20 वर्षीय इस नर्स को उसके साथ काम करने वाली एक नर्स और वार्ड बॉय डॉक्टर के कमरे में ले गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुरादाबाद के अस्पताल में नर्स से हैवानियत, डॉक्टर ने किया रेप
मोदी सरकार की योजना बताकर महिलाओं से ठगी, लालच देकर दिलवाई मशीन और फिर…
आगरा में केंद्र सरकार की योजना बताकर ताजगंज क्षेत्र की महिलाओं से ठगी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। महिलाओं को सात हजार रुपये महीना वेतन दिलाने का झांसा देकर जोड़ा गया। पहले उन्हें 5500 रुपये की सेनेटरी पैड पैकिंग करने वाली मशीन दी गई। एक महीने पैकिंग का काम कराया गया। वेतन नहीं दिया गया। अब मशीन भी किसी काम नहीं आ रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मोदी सरकार की योजना बताकर महिलाओं से ठगी, लालच देकर दिलवाई मशीन और फिर…
मामी ने प्रेमी के हवाले कर दी अपनी भांजी, कमरे में बंद कर कराया रेप
फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में एक महिला ने भांजी को अपने प्रेमी के हवाले कर दिया। प्रेमी ने उससे दुष्कर्म किया। भांजी को आरोपी मामी बंधक बनाकर रख रही थी। भांजी किसी तरह थाने में पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस आरोपी मामी और भांजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मामी ने प्रेमी के हवाले कर दी अपनी भांजी, कमरे में बंद कर कराया रेप
रक्षाबंधन पर ऐसा क्या हुआ कि नदी में कूद गईं दो बहनें, तलाश में जुटे गोताखोर
यूपी के गोंडा से रक्षाबंधन की सुबह-सुबह हैरान करने वाली खबर आई है। यहां दो बहनें बिसुही नदी में कूद गई हैं। दोनों की तलाश के लिए गोताखोर बिसुही नदी की खाक छान रहे हैं। कोतवाली पुलिस दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहकर सर्च ऑपरेशन पर नज़र रखे हुए है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रक्षाबंधन पर ऐसा क्या हुआ कि नदी में कूद गईं दो बहनें, तलाश में जुटे गोताखोर
UP Rain Alert: रक्षाबंधन पर यूपी में बदला मौसम, 21 जिलों में झमाझम बारिश के आसार
भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर यूपी के कई जिलों में मौसम बदल सकता है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक 21 जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश का ये सिलसिला अगले तीन से चार दिन तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, मऊ, बलिया, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और गाजीपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Rain Alert: रक्षाबंधन पर यूपी में बदला मौसम, 21 जिलों में झमाझम बारिश के आसार
डिजिटल अरेस्ट के लिए निशाने पर डॉक्टर, वीडियो कॉल पर बंधक बनाकर हो रही वसूली
कभी अपहरणकर्ताओं के आसान शिकार रहे डॉक्टर आज साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं। रेकी, अपहरण के बाद फिरौती वसूली जाती थी। अब साइबर अपराधी डिजिटल रेकी करते हैं। वीडियो कॉल पर ही बंधक बनाते हैं। वसूली करते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट के लिए निशाने पर डॉक्टर, वीडियो कॉल पर बंधक बनाकर हो रही वसूली
महिला गार्ड उतारने लगी वर्दी, भाग खड़ा हुआ तीमारदार, लेबर रूम में मचा बवाल
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में एक तीमारदार लेबर रूम में घुस गया। वहां मौजूद गार्ड ने उसे रोका तो वह वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। इस पर गार्ड को भी गुस्सा आ गया। वह खुद ही अपनी वर्दी उतारने लगी। गार्ड के इस रुख से तीमारदार बुरी तरह घबरा गया और वहां से भाग खड़ा हुआ। अब इस मामले की जांच की जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महिला गार्ड उतारने लगी वर्दी, भाग खड़ा हुआ तीमारदार, लेबर रूम में मचा बवाल
यूनिवर्सिटी का प्रशासनिक अधिकारी, रिटायर्ड कर्मचारी और कैफे वाला गिरफ्तार
कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में फेल को पास करने वाले गैंग के तीन और सदस्यों को कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक विवि का प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम गौड़, एक रिटायर्ड कर्मचारी राम भुजारत (वर्तमान में संविदा पर काम कर रहा) और कैफे संचालक प्रकाश सक्सेना है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूनिवर्सिटी का प्रशासनिक अधिकारी, रिटायर्ड कर्मचारी और कैफे वाला गिरफ्तार
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।