Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 21 december sambhal asi report prabhat pandey death case inquiry yogi adityanath akhilesh yadav ma

UP Top News Today: प्रतापगढ़ में मां और 3 मासूमों के मिले शव, संभल में बुलडोजर ऐक्शन जारी

  • यूपी के प्रतापगढ़-कुंडा में शनविार को एक मां और उसके तीन मासूम बच्‍चों के शव कमरे में फंदे से लटकते मिले। इसकी सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उधर संभल में बुलडोजर ऐक्शन जारी है। संभल में नगर पालिका की टीम अवैध अतिक्रमण को हटा रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 21 December 2025: यूपी के प्रतापगढ़ में एक मां और उसके तीन मासूम बच्‍चों के शव कमरे में फंदे से लटकते मिले हैं। माना जा रहा है कि घरेलू कलह से दु:खी होकर महिला ने पहले तीनों बच्‍चों को फंदे से लटकाकर मार डाला फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। एक साथ एक ही परिवार में चार मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है। गांव में मातम पसरा है। घटना के बाद से महिला के पति का कहीं पता नहीं चल रहा है।

उधर में संभल में शुक्रवार को सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर मौजूद सीढ़ियों पर चले बुलडोजर की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। नगर पालिका की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कई मोहल्लो में जाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

सांसद बर्क की सीढ़ियां तोड़ने के बाद इस मोहल्ले में पहुंचा बुलडोजर, मचाई तोड़फोड़

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद लगातार कार्रवाई जारी है। पहले पुलिस ने हिंसा के आरोपियों पर और अब नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर पालिका ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है, इसकी शुरुआत सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर से की। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ सांसद बर्क के घर पहुंची और बुलडोजर से उनके घर की सीढ़ियों को तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:संभल में ऐक्शन जारी: बुलडोजर लेकर पहुंची पालिका की टीम, अतिक्रमण तोड़ा

होटल में शादियों का बीमा होगा, ऐसी स्थिति में आएगा काम

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉदर्न इंडिया (एचआरएएनआई) के बोर्ड सदस्यों की कानपुर में हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख समेत 10 राज्यों के 30 सदस्यों की मौजूदगी में फैसला लिया गया कि होटलों में होने वाली शादियों का बीमा किया जाएगा। एचआरएएनआई के प्रबंध समिति सदस्य विकास मल्होत्रा ने बताया कि शादियों का बीमा कराने का मकसद किसी भी तरह के विवाद से बचना है।

संभल में आज भी ASI सर्वेक्षण, कल्कि नगरी के ऐतिहासिक स्‍थलों का लिया जायजा

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने शनिवार को भी संभल में सर्वेक्षण किया। कल्कि नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों के निरीक्षण के सिलसिले को जारी रखते हुए टीम ने कल्कि विष्णु मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया। शुक्रवार को टीम ने पांच प्रमुख तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वे किया था। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि टीम मंदिर और कूप के कालखंड का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

'कांग्रेस तो हमेशा बाबा साहेब की विरोधी रही', बोले ओमप्रकाश राजभर

राज्‍यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। इस बीच यूपी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के समय से ही कांग्रेस डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की विरोधी रही है।

दरवाजा टूटते ही अंदर का नजारा देख गांववाले सन्‍न, मां और तीन मासूमों के शव मिले

प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है। यहां एक मां और उसके तीन मासूम बच्‍चों के शव कमरे में फंदे से लटकते मिले हैं। माना जा रहा है कि घरेलू कलह से दु:खी होकर महिला ने पहले तीनों बच्‍चों को फंदे से लटकाकर मार डाला फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। एक साथ एक ही परिवार में चार मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है। गांव में मातम पसरा है। घटना के बाद से महिला के पति का कहीं पता नहीं चल रहा है।

अमेठी में तहसीलदार के सामने किसान की पिटाई, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

अमेठी में तहसीलदार के सामने किसान की पिटाई का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि इसमें गरीबों किसानों और मजबूरों के लिए कोई स्‍थान नहीं है। उधर, जिस तहसीलदार के सामने किसान की पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है उन्‍होंने घटना को झूठा बताया है।

कानपुर में लव जिहाद, तलाकशुदा महिला से ठेकेदार ने होटलों में बनाए संबंध

कानपुर में लव जेहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दादानगर स्थित एक फैक्ट्री के ठेकेदार ने अपने निकाह की बात छिपाकर नाम बदलते हुए अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर दूसरे समुदाय की तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा दिया। दोनों के बीच पहचान हो गई तो ठेकेदार ने महिला का यौन शोषण करना शुरू कर दिया। वह अक्‍सर महिला को होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इस दौरान उसके अश्‍लील वीडियो भी बना लिए।

रेप, अबार्शन फिर शादी, सिपाही के खिलाफ पुलिस कमिश्‍नर ऑफिस पर महिला का हंगामा

कानपुर के पनकी थाने में तैनात यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर रेप करने फिर महिला के प्रेग्‍नेंट होने पर उसका गर्भपात (Abortion) करा देने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला का कहना है कि जब उसने कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर दी तो मुकदमे से बचने के लिए उसने आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद तीन महीने अपने साथ रखा और अब घर से भगा दिया। कांस्टेबल अब दूसरी शादी करने जा रहा है।

मकान मालिक की जरूरत पर किरायेदार को खाली करनी होगी प्रॉपर्टी-इलाहाबाद हाईकोर्ट

मकान मालिक और किरायेदारों के बीच अक्‍सर विवाद की सूचनाएं आती रहती हैं। इस बीच किराएदारी कानून के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि अपनी संपत्ति का मनचाहा प्रयोग करना एक मालिक का कानूनी अधिकार है। यदि किराएदार को संपत्ति दी भी जाती है तो मालिक को आवश्यकता पड़ने पर संपत्ति खाली करनी होगी। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति अजित कुमार ने मेरठ के जुल्फिकार अहमद की याचिका खारिज करते हुए की।

देश के 25 प्रमुख शहरों से होगी प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी, जनवरी से नई उड़ानें

नए साल में महाकुम्भ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के प्रमुख 25 शहरों की कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट जल्द ही प्रदेश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जहां छह एयरोब्रिज की सुविधा होगी। यह घोषणा राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर साझा की।

यूपी का ये स्‍टेट हाईवे बनेगा फोरलेन, टोल टैक्‍स से लागत वसूली पर होमवर्क जारी

उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपसा) लखनऊ-बलिया हाईवे को जल्द ही फोरलेन में तब्दील करेगा। मार्ग को फोरलेन और सिक्स लेन में तब्दील करने पर टोल-टैक्स के जरिए निर्माण लागत की वसूली हो पाएगी या नहीं इस पर उपशा होमवर्क में जुटा हुआ है। अभी तक इस मार्ग की चौड़ाई सात मीटर है। अब जिले से शाहगंज तक 75 किमी की दूरी में लखनऊ-बलिया राज्य राजमार्ग बचा हुआ है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें