संभल में ऐक्शन जारी: सांसद बर्क की सीढ़ियां तोड़ने के बाद इस मोहल्ले में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
- यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद लगातार कार्रवाई जारी है। पहले पुलिस ने हिंसा के आरोपियों पर और अब नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद लगातार कार्रवाई जारी है। पहले पुलिस ने हिंसा के आरोपियों पर और अब नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर पालिका ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है, इसकी शुरुआत सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से की। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ सांसद बर्क के घर पहुंची और बुलडोजर से उनके घर की सीढ़ियों को तोड़ दिया। सांसद बर्क ने नाले के ऊपर अवैध रूप से सीढ़ियां बना रखी थीं।
नगर पालिका की ये कार्रवाई यहीं पर खत्म नहीं हुई। शनिवार को भी पालिका का ऐक्शन जारी रहा। नगर पालिका की टीम शनिवार को सराय तारिन मोहल्ले में पहुंची। यहां भी कई लोगों ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा था। कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन जिन्होंने नहीं हटाया उस पर जेसीबी चला दी गई। नगर पालिका की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा है।
जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हिंसा में सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मुख्य आरोपी बनाया गया है। हिंसा के बाद से ही सांसद के खिलाफ पुलिस प्रशासन शिकंजा कस रहा है। बगैर नक्शा पास कराए मकान निर्माण के मामले में एसडीएम दो नोटिस दे चुकी हैं। इसके अलावा शहर में हो रखे अतिक्रमण पर भी प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। प्रशासन ने अतिक्रमण वाले स्थानों को चिह्नित करके वहां बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया है।
बिजली चोरी में सांसद पर लगा एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना
सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, इतना ही नहीं 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम बुलडोजर लेकर सांसद के घर पहुंची और नाली के ऊपर अतिक्रमण कर बनाई गई सीढ़ियों को तोड़ दिया गया। इस दौरान मोहल्ले के लोग सहमे दिखाई दिए।