रेलवे ट्रैक पर मिला सिपाही का शव, आंख में लगी गोली सिर के पार हुई, जिंदा कारतूस बरामद
- मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक सिपाही का शव पड़ा मिला। सिपाही की बाई आंख में गोली लगी थी जो उसके सिर के आरपार हो गई। सिपाही जिला विधिक प्राधिकरण सचिव के यहां सुरक्षा में तैनात था।

मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक सिपाही का शव पड़ा मिला। सिपाही की बाई आंख में गोली लगी थी जो उसके सिर के आरपार हो गई। सिपाही जिला विधिक प्राधिकरण सचिव के यहां सुरक्षा में तैनात था। पुलिस को मौके से सरकारी कार्बाइन, एक खोका कारतूस और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। सिपाही का बैग, मोबाइल व सरकारी असलाह बरामद हुआ है। मूल रूप से बुलंदशहर के थाना खानपुर के गांव शेखपुर गढ़वा निवासी रूपेंद्र सिंह वर्ष 2016 बैच के सिपाही थे।
वर्तमान में सिपाही मुजफ्फरनगर में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव के यहां सुरक्षा में तैनात थे। रविवार शाम रेलवे स्टेशन से सहारनपुर की तरफ 300 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सिपाही रूपेंद्र सिंह का शव पड़ा मिला। सिपाही की बाई आंख में गोली लगी थी जो उनके सिर के आरपार हो गई थी। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे। सिपाही यहां तक कैसे पहुंचा पुलिस इसकी जांच कर रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी का कहना है कि सिपाही की 2018 में शादी हुई थी। हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि सिपाही के पास उसका सारा सामान बरामद हुआ है। सरकारी कार्बाइन के साथ एक खोका भी बरामद हुआ है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार्बाइन से एक से अधिक गोली चली है। अन्य खोकों की तलाश कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। सिपाही के परिजनों को मामले की सूचना कर दी गई है, उनके आने के बाद सिपाही के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। मामले में जांच जारी है और जल्द कार्रवाई होगी।