Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Muzaffarnagar Khatauli Kidnapping Reel Maker Four Men Arrested People Thought real Incident

यूपी में अपरहण की रील बनाने में चार गिरफ्तार, लोगों ने सच समझकर रोका था तो भागे

यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में बाइक पर युवक के अपहरण की रील बनाने और मिर्जापुर वेबसीरीज के म्यूजिक के साथ सोशल मीडिया पर इस रील को वायरल करने के मामले में खतौली पुलिस ने चार युवकों को जेल भेज दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, खतौलीThu, 24 Oct 2024 08:59 AM
share Share

यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में बाइक पर युवक के अपहरण की रील बनाने और मिर्जापुर वेबसीरीज के म्यूजिक के साथ सोशल मीडिया पर इस रील को वायरल करने के मामले में खतौली पुलिस ने चार युवकों को जेल भेज दिया। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक रील खूब वायरल हो रही थी। रील खतौली के जीटी रोड पर एक ठेले के पास बनाई गई है। रील में दो युवक बाइक पर बैठकर ठेले पर पहुंचते हैं और ठेले पर कुछ खा रहे अपने तीसरे साथी के मुंह पर रूमाल रख देते हैं। युवक बेहोशी का बहाना करता है तो दोनों युवक अपने साथी को बाइक पर बैठा लेते हैं।

दोनों युवक जब अपहरण की रील बना रहे थे तो वहां मौजूद लोगों ने तीनों को रोक लिया। एक युवक ने बाइक से चाबी निकालकर कहा कि दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर कहां ले जा रहे हो। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद लोग तीनों को पीटते उससे पहले ही वो रील बनाने की जानकारी देते हुए कैमरामैन की ओर इशारा करते हैं। वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने कैमरामैन समेत रील बनाने वाले चारों युवकों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:ओडिशा में आए दाना तूफान के कारण यूपी की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुलशेर पुत्र नौशाद, मोनिश पुत्र मौ अली, सादिक पुत्र मौ अहसान, समद पुत्र अज्जू निवासी इ्र्रस्लामाबाद भूड़ निवासी है। पकड़े गए चारों युवकों पर पुलिस कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में चारों के बयान दर्ज किए गए हैं। चारों का कहना है कि रील के लिए केवल किडनैपिंग का अभिनय किया जा रहा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें