यूपी में अपरहण की रील बनाने में चार गिरफ्तार, लोगों ने सच समझकर रोका था तो भागे
यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में बाइक पर युवक के अपहरण की रील बनाने और मिर्जापुर वेबसीरीज के म्यूजिक के साथ सोशल मीडिया पर इस रील को वायरल करने के मामले में खतौली पुलिस ने चार युवकों को जेल भेज दिया।
यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में बाइक पर युवक के अपहरण की रील बनाने और मिर्जापुर वेबसीरीज के म्यूजिक के साथ सोशल मीडिया पर इस रील को वायरल करने के मामले में खतौली पुलिस ने चार युवकों को जेल भेज दिया। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक रील खूब वायरल हो रही थी। रील खतौली के जीटी रोड पर एक ठेले के पास बनाई गई है। रील में दो युवक बाइक पर बैठकर ठेले पर पहुंचते हैं और ठेले पर कुछ खा रहे अपने तीसरे साथी के मुंह पर रूमाल रख देते हैं। युवक बेहोशी का बहाना करता है तो दोनों युवक अपने साथी को बाइक पर बैठा लेते हैं।
दोनों युवक जब अपहरण की रील बना रहे थे तो वहां मौजूद लोगों ने तीनों को रोक लिया। एक युवक ने बाइक से चाबी निकालकर कहा कि दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर कहां ले जा रहे हो। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद लोग तीनों को पीटते उससे पहले ही वो रील बनाने की जानकारी देते हुए कैमरामैन की ओर इशारा करते हैं। वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने कैमरामैन समेत रील बनाने वाले चारों युवकों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया।
कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुलशेर पुत्र नौशाद, मोनिश पुत्र मौ अली, सादिक पुत्र मौ अहसान, समद पुत्र अज्जू निवासी इ्र्रस्लामाबाद भूड़ निवासी है। पकड़े गए चारों युवकों पर पुलिस कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में चारों के बयान दर्ज किए गए हैं। चारों का कहना है कि रील के लिए केवल किडनैपिंग का अभिनय किया जा रहा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।