Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Wood Businessman Son Murdered in Haryana Beaten with brick

यूपी के लकड़ी कारोबारी के बेटे की हरियाणा में ईंट से कुचलकर हत्या, मृतक के परिवार से मिलने पहुंची सांसद रुचि वीरा

  • हरियाणा के थाना सूरजपुर की चौकी अर्जीर क्षेत्र में यूपी के मुरादाबाक में भोजपुर क्षेत्र के लकड़ी कारोबारी के बेटे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की देर रात तक उसका कोई भी पता नहीं चला। शनिवार की सुबह को बडकर झील के पास फैजान का शव मिला।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 16 March 2025 07:21 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के लकड़ी कारोबारी के बेटे की हरियाणा में ईंट से कुचलकर हत्या, मृतक के परिवार से मिलने पहुंची सांसद रुचि वीरा

हरियाणा के थाना सूरजपुर की चौकी अर्जीर क्षेत्र में यूपी के मुरादाबाक में भोजपुर क्षेत्र के लकड़ी कारोबारी के बेटे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की देर रात तक उसका कोई भी पता नहीं चला। शनिवार की सुबह को बडकर झील के पास फैजान का श मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। भोजपुर थाना क्षेत्र की सिरसवा दोराहा चौकी से चंद दूरी पर इरफान सैफी का परिवार रहता है। इरफान लंबे समय से अपने बेटे फैजान 14 वर्ष के साथ हरियाणा के फरीदाबाद के गांव बढडकर में रहकर लकड़ी का कारोबार कर रहा था।

गुरुवार की रात को इरफान के 14 वर्षीय बेटे फैजान ने रोजा रखा था और जुमे की नमाज पढ़ने के बाद उसको पास के ही कुछ युवक अपने साथ लेकर चले गए थे, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे फैजान का शब बडकर झील की पहाड़ियों के पास पड़ा हुआ मिला, उसके सीने पर अनगिनत छोटों के निशान थे, वहां पर मौजूद लोगों ने थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:नेहा के जाल में ऐसा फंसा कि कुछ न रहा ख्‍याल, ISI एजेंट को सूचनाएं देता चला गया

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने मृतक के शब को सील करके पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा, जैसे ही मौत की सूचना भोजपुर के गांव सिरसवा दोराहा पहुंची तो परिवार में चीख पुकार मचने लगी। पिता इरफान, मां नरगिस, और तीन बहने आरिफा, अल शिफा, नूर नाज, आदि का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपनी तीन बहनों का अकेला भाई था। अचानक मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।

मृतक के घर पहुंची सांसद रुचि वीरा,निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा

थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरसवा दोराहा निवासी इरफान सैफी के 14 वर्षीय बेटे फैजान की हरियाणा के फरीदाबाद बढ़कर गांव झील के पास हत्या कर दी गई। सूचना मिली तो शनिवार देर शाम मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा मृतक के घर पहुंचीं और मृतक के परिजनों से एफआईआर की कॉपी ली और तमाम जानकारियां भी ली।

सांसद ने आश्वासन दिया है कि सारी जानकारियां जुटाकर हरियाणा के उच्चाधिकारियों से बात करके मृतक की हत्या का निष्पक्ष खुलासा कराया जाएगा। परिजनों ने भी निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान देर शाम बड़ी संख्या में मृतक के परिजन एवं गांव के लोग घर पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।