Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Woman Murder Postmortem Report reveals killed in one hit Accused Servant Absconding

मुरादाबाद महिला हत्याकांड में खुलासा, एक ही वार में सिर की कई हड्डियां टूटीं, आरोपी नौकर अब भी फरार

यूपी के मुरादाबाद में सिविल लाइंस के पॉश सोसायटी परंपरा-1 निवासी केमिकल कारोबारी की मां प्रमोद रस्तोगी को नौकर सचिन सक्सेना ने एक ही वार में मौत के घाट उतार दिया था। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादSat, 10 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद महिला हत्याकांड में खुलासा, एक ही वार में सिर की कई हड्डियां टूटीं, आरोपी नौकर अब भी फरार

यूपी के मुरादाबाद में सिविल लाइंस के पॉश सोसायटी परंपरा-1 निवासी केमिकल कारोबारी की मां प्रमोद रस्तोगी को नौकर सचिन सक्सेना ने एक ही वार में मौत के घाट उतार दिया था। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार भारी चीज से सिर पर हमले के कारण खोपड़ी फट गई और अत्यधिक खून बहने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर वारदात के बाद से फरार नौकर सचिन सक्सेना अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। सिविल लाइंस पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में लगी हैं।

थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र के सबसे सुरक्षित मानी जानी वाली परंपरा-1 सोसायटी निवासी दया किशन रस्तोगी की भटावली में दारा इंडस्ट्रीज नाम से फैक्टी है। वह केमिकल का कारोबार करते हैं। पांच मई से दया किशन रस्तोगी अपनी पत्नी रेखा और बेटे ईशान के साथ बेटी ज्योतिका से मिलने के लिए पुणे गए थे। घर में उनकी बुढ़ी मां प्रमोद रस्तोगी (83 वर्ष) अकेली थीं। उनकी देखरेख के लिए दस साल पुराना नौकर सचिन सक्सेना और हरथला निवासी नौकरानी अनीता थीं। गुरुवार दोपहर के समय नौकर सचिन सक्सेना ने किसी भारी चीज से सिर पर हमला कर वृद्धा प्रमोद की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:UP Top News: पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, नेपाल सीमा पर बंद कराए गए 150 मदरसे

सूचना पाकर साई गार्डन कालोनी में रहने वाले उनके छोटे बेटे दंत चिकित्सक डॉ. गौतम रस्तोगी पहुंचे तो मां की मौत हो चुकी चुकी थी। मामले में डॉ. गौतम रस्तोगी ने आरोपी नौकर सचिन सक्सेना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। जिसमें यह भी बताया है कि मां प्रमोद के शरीर पर पड़े गहने लूटने के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।

गुरुवार को ही एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। मां की मौत की सूचना पाकर कारोबारी दया किशन रस्तोगी भी परिवार के साथ शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सिर पर भारी वस्तु से हमले के कारण एक ही बार में सिर की हड्डी टूट गई थी। अधिक खून बहने के कारण वृद्धा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

चार टीमें तलाश में, नाटक में काम करता था आरोपी

वारदात के बाद से फरार नौकर सचिन सक्सेना की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसएचओ सिविल लाइंस ने कारोबारी के घर जाकर उनसे भी पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया है कि घर से कोई सामान गायब है या नहीं?

मृतका प्रमोद के बेटे का बयान पुलिस ने लिया है। इसके अलावा पुलिस टीमें आरोपी सचिन सक्सेना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। एपुलिस को पता चला है कि हत्यारोपी नौकर सचिन सक्सेना नाटक में भी काम करता था। वह महिलाओं के रोल भी करता था। उसके घर में महिलाओं वाले स्लीपर और कपड़े भी मिले हैं। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें