Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 10 may 2025 up police weather crime accident politics news yogi akhilesh

UP Top News Today: पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, नेपाल सीमा पर बंद कराए गए 150 मदरसे

भारत-पाक संघर्ष के अलर्ट के चलते पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उधर, भारत-नेपाल से सटे जिलों में 150 से अधिक अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें कई मदरसे अवैध मिले जिन्हें ढहा दिया गया जबकि कई मदरसों से अतिक्रमण हटाया गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, नेपाल सीमा पर बंद कराए गए 150 मदरसे

UP Top News Today 10 May 2025: भारत-पाक संघर्ष के अलर्ट के चलते पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस कर्मियों को अब विषम परिस्थितियों में ही अवकाश दिया जाएगा। शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित वर्मा ने यह आदेश जारी किया। वहीं पहले से अवकाश पर गए पुलिस कर्मियों को भी बुलाने के आदेश दिए गए हैं। उनके भी अवकाश रद्द किए गए हैं। थाने, पुलिस लाइन तथा कमिश्नरेट के अन्य पुलिस दफ्तरों में अधिकारी अवकाश पर गए पुलिस कर्मियों को वापस लौटने के लिए सूचना दे रहे हैं।

उधर, भारत-नेपाल से सटे जिलों में 150 से अधिक अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें कई मदरसे अवैध मिले जिन्हें ढहा दिया गया जबकि कई मदरसों से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में 205 अतिक्रमण हटवाये गए। श्रावस्ती में सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

यूपी बोर्ड के दफ्तर की बना ली फर्जी ID, नंबर बढ़वाने की कोशिश में 1 गिरफ्तार

आरोपी ने यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अधिकृत ई-मेल आईडी से मिलती-जुलती आईडी बनाकर 10वीं-12वीं के तीन परीक्षार्थियों के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में नंबर बढ़वाने के लिए निजी एजेंसी को मेल भेजा था। शक होने पर संबंधित एजेंसी ने बोर्ड की क्षेत्रीय सचिव विभा मिश्र से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसा कोई ई-मेल नहीं भेजने की बात कही।

शादी से लौट रही महिला को झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में खींचा, 3 पर केस; 2 अरेस्ट

बरेली के आंवला में देवर की शादी से लौट रही महिला को रास्ते में एक झोलाछाप डॉक्टर ने अपने क्लीनिक में खींचकर शटर बंद कर लिया। क्लीनिक के अंदर डॉक्टर के दो साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच महिला के देवर का फोन आ गया तो उसने कॉल रिसीव की।

दुनिया में सबसे घातक और तेज होगी लखनऊ की ब्रह्मोस मिसाइल,फैक्ट्री का उद्घाटन कल

लखनऊ के डिफेंस कॉरिडोर में बनने जा रही ब्रह्मोस नेक्स्ट जेन की होगी। इसकी वर्तमान ब्रह्मोस से कहीं ज्यादा क्षमता होगी। साथ ही दुनिया के सबसे घातक मिसाइल में शीर्ष पर होगी। डिफेंस कॉरिडोर सरोजनीनगर में ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्टरी तैयार है। 11 तारीख को इसका उद्घाटन होना है।

फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में पोस्ट किया हमले का झूठा वीडियो, पुलिस ने किया अरेस्ट

गोरखपुर नौका विहार गोरखपुर में हमला होने का भ्रामक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने पर पुलिस ने आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से देवरिया का रहने वाला है, जो गोरखपुर में किराये पर रहता है। उसने फॉलोअर बढ़ाने के लिए झूठी और सनसनीखेज जानकारी प्रसारित की थी।

यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सराफा कारोबारी को लूटकांड के आरोपी को लगी गोली

यूपी में एक बार फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। महराजगंज पुलिस से बदमाशों की हुई इस मुठभेड् में धर्मपुर बाजार में असलहे के दम पर सराफा कारोबारी को लूटने वाले दो बदमाश दबोचे गए। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की जताई इच्छा, हुआ तबादला

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पूरे देश में लोगों का जोश और भावनाओं को ज्वार देखने को मिल रहा है। इस बीच रामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में देश की सेवा कर युद्ध लड़ने की इच्छा जताई है।

भारत-पाक तनाव का असर, जम्मू की ट्रेनों में 1000 से ज्यादा टिकट रद्द; वेटिंग घटी

भारत-पाक तनाव का असर जम्मू जाने वाली ट्रेनों में नजर आने लगा है। लोगों ने अपने टिकट रद्द कराने शुरू कर दिए हैं। प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट घट गई है। समर स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली चल रही हैं। जबकि मई और जून में इस रूट की ट्रेनों में वेटिंग टिकट 200 से 250 के बीच रहता था।

नेपाल सीमा से सटे जिलों में बड़ी कार्रवाई, बंद कराए गए 150 से अधिक अवैध मदरसे

भारत-नेपाल से सटे जिलों में 150 से अधिक अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें कई मदरसे अवैध मिले जिन्हें ढहा दिया गया जबकि कई मदरसों से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में 205 अतिक्रमण हटवाये गए।

यूपी में इस काम के लिए जमीन पर 25 से 80% छूट, बिजली-स्टांप पर भी मिलेगी सब्सिडी

उत्तर प्रदेश सरकार लेदर इंडस्ट्रियल पार्क लगाने वाले निवेशकों को जमीन, बिजली, स्टांप ड्यूटी और कौशल विकास खर्च में भारी सब्सिडी देगी। 1000 लोगों को रोजगार देने पर बिजली बिल में प्रति यूनिट दो रुपये कम देने होंगे। जमीन पर 25 से 80 प्रतिशत तक छूट अलग से मिलेगी।

यूपी कैडर के 3 आईपीएस अफसर आईजी रैंक के केंद्रीय पैनल में शामिल

यूपी कैडर के 5 आईपीएस अधिकारियों को आईजी स्तर पर पैनल में शामिल किया गया है। इन अधिकारियों में आर.के. भारद्वाज, जे. रवींद्र गौड़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दुबे और अखिलेश कुमार शामिल हैं।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें