कंफर्म टिकट को रेलवे के वीआईपी कोटे में सेंधमारी, एनआरआई के नाम पर रिजर्वेशन सुविधा में फर्जीवाड़ा
रेलवे आरक्षण में फॉरेन टूरिस्ट कोटा में धांधली सामने आई है। समस्तीपुर के दंपति पर 20 हजार जुर्माना लगाया गया। रेलवे के वीआईपी कोटे में भी सेंधमारी कर राजधानी एक्सप्रेस में आरक्षण दिलाया। रेलवे बोर्ड के चेकिंग स्क्वाड ने कोटे के नाम पर धांधली पकड़ी।
टिकट कंफर्म कराने के लिए रेलवे के वीआईपी कोटे में भी सेंधमारी होने लगी है। फॉरेन टूरिस्ट व अनिवासी भारतीय(एनआरआई)के नाम पर ट्रेन के रिजर्वेशन में मिलने वाली सुविधा में ही फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। रेलवे बोर्ड के सेंट्रल टिकट चेकिंग स्क्वाड ने आरक्षण का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में इस कोटे से सफर कर रहे यात्रियों को रेलवे बोर्ड की टीम ने दबोचा है। टीम की छानबीन के बाद दोनों पति-पत्नी निकले। चेकिंग स्टाफ ने कोटे के दुरुपयोग में दंपति से बेटिकट के तौर पर 19800 रुपये वसूले हैं।
रेलवे में तत्काल के खेल के बाद जालसाजों ने रिजर्वेशन के नाम पर सीट दिलाने का तरीका निकाला है। ट्रेनों में टिकट कंफर्म के लिए वीआईपी कोटे के अलावा फॉरेन टूरिस्ट व एनआरआई को सीट मिलने का प्रावधान है। लेकिन इसके नाम पर हो रही धांधली को रेलवे बोर्ड ने उजागर किया है। सोमवार को डिब्रूगढ़ राजधानी(20504) में नई दिल्ली से समस्तीपुर के लिए राम नारायण झा और काजल झा सवार हुए। यात्रियों की सीट ट्रेन के ए-4 में 1 व 2 नंबर की बर्थ थी। फॉरेन टूरिस्ट कोटा के नाम पर सीट का यात्रियों का आरक्षण था। इस दौरान सूचना के बाद रेलवे बोर्ड की सेंट्रल टिकट चेकिंग स्क्वाड को राजधानी में सफर करते यात्रियों पर शक हुआ। सूचना के बाद मुरादाबाद में आरपीएफ को सूचना दी गई।
आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। ट्रेन में यात्री से आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र मांगे गए। यात्री स्कवाड की छानबीन में अपना विदेशी या अनिवासी भारतीय जैसा अधिकृत प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके। जबकि यह सीटें फॉरेन टूरिस्ट के नाम पर आरक्षित थीं। स्कवाड की टीम ने इसे कोटे का दुरुपयोग मानते हुए चार्ज लगाया। चेकिंग टीम ने यात्रियों से समस्तीपुर तक बेटिकट बतौर 19800 रुपये का जुर्माना वसूला। जांच में दोनों यात्री बिहार के समस्तीपुर के दंपति निकले। आरपीएफ का कहना है कि विदेश के नाम पर दोनों यात्रियों से सीट दे दी गई। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।