UP Moradabad Road Accident Child dies day before eid rickshaw hit while crossing road ईद की खुशियों के बीच मातम! सड़क पार करते हुए ई-रिक्शा से टक्कर, मासूम बच्चे की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Road Accident Child dies day before eid rickshaw hit while crossing road

ईद की खुशियों के बीच मातम! सड़क पार करते हुए ई-रिक्शा से टक्कर, मासूम बच्चे की मौत

  • मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजे सड़क पार कर रहे बालक को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बालक की अस्पताल में थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई। ईद के त्योहार के ठीक पहले बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Srishti Kunj Mon, 31 March 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
ईद की खुशियों के बीच मातम! सड़क पार करते हुए ई-रिक्शा से टक्कर, मासूम बच्चे की मौत

मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजे सड़क पार कर रहे बालक को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बालक की अस्पताल में थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई। ईद के त्योहार के ठीक पहले बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना गलशहीद के असालपुरा चौकी के पास रहने वाला अबूबकर (11) अपनी मां रुबीना और छह भाई बहनों के साथ रहता था।

बताया कि उसके पिता काफी समय पहले मां को छोड़ गए। जिसके बाद से मां रुबीना उसे लेकर अपने मायके में आ गई थी और यहीं किराये पर मकान लेकर रहती थी। रुबीना का बेटा अबूबकर मदरसे में दीनी तालीम लेने के साथ ही एक टेलर के यहां सिलाई सीखता था। बताया कि रविवार देर शाम रोजा इफ्तारी के बाद वह किसी काम से बाहर निकला था। असालतपुरा क्षेत्र में ही लंगड़े की पुलिया के आगे बकरी के हाथा के पास सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अबूबकर को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:जान से मार दूंगी, जेई पति को मेरठ सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी, जानिए पूरा विवाद

ठीक ईद के एक दिन पहले अबूबकर की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। मां और भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए रविवार रात ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एसओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।