हरिद्वार, बरेली के बाद रेल मंडल के रायवाला में तीसरा कोच रेस्टोरेंट, रेलवे लुक के साथ मिलेंगे लजीज व्यंजन
रेलवे पुराने और कंडम कोचों को रेस्टोरेंट का रूप दे रहा है। इसी कड़ी में रायवाला स्टेशन पर नया रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा। यात्री समेत तमाम लोग इस रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। रेल मंडल प्रशासन में रायवाला स्टेशन पर नया कोच रेस्टोरेंट बनाने पर सहमति बन गई है।
रेलवे पुराने और कंडम कोचों को रेस्टोरेंट का रूप दे रहा है। इसी कड़ी में रायवाला स्टेशन पर नया रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा। यात्री समेत तमाम लोग इस रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। रेल मंडल प्रशासन में रायवाला स्टेशन पर नया कोच रेस्टोरेंट बनाने पर सहमति बन गई है। हरिद्वार-देहरादून के बीच कोच रेस्टोरेंट से रायवाला स्टेशन को संवारा जाएगा। मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार व बरेली के बाद यह तीसरा रेस्टोरेंट होगा। दरअसल रेलवे ने विभाग में बेकार पड़े व क्षतिग्रस्त हो चुके कोचों को अपनी आमदनी का जरिया बढ़ाने की योजना बनाई है।
रेल अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार के पास रायवाला स्टेशन परिसर में कोच के लिए पर्याप्त जगह है। बुधवार को डीआरएम राज कुमार सिंह समेत रेल अधिकारियों ने हरिद्वार व योगनगरी स्टेशनों का मुआयना किया। इस दौरान रायवाला स्टेशन का आकर्षक बनाने के लिए रेलवे ने रेल कोच रेस्टोंरेंट खोलने पर मंथन किया। इसके बाद रेल प्रशासन ने कोच रेस्टोरेंट के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी।
सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद, आदित्य गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंडल में हरिद्वार के पास रायवाला स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा। प्रस्ताव को रेल मुख्यालय मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। स्टेशन परिसर में कोच के लिए पर्याप्त जगह होने से यहां कोच रेस्टोरेंट बनाए जाने पर सहमति बनी है। मंजूरी मिलते ही कोच रेस्टोरेंट निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
लोक इसमें बिना सफर के ट्रेन का मजा लेने पहुंच सकते हैं। साथ ही अच्छा खाना खाने को भी मिलेगा। थीम के साथ फील लेने के लिए लोगों के बीच इसे पसंद किया जा रहा है। इसलिए रेलवे इनकी संख्या बढ़ा रहा है। इन कोचों में एसी लगाकर इन्हें बैठने के लिए तैयार किया जाता है।