Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Politics heated up on the issue of paying tribute to JP, Akhilesh yadav reached JPNIC late night

टिनशेड लगाकर कुछ तो छुपाना चाहती यूपी सरकार, देर रात JPNIC पहुंचे अखिलेश ने बोला हमला

जेपी को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर सियासत गरमा गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव देर रात जेपीएनआईसी पहुंचे। उन्होंने टिनशेड लगाने का कड़ा विरोध जताया। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार यहां टिनशेड लगा कर कुछ तो छुपाना चाहती है। आखिर क्यों लगाया गया है?

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 05:31 AM
share Share

जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर गुरुवार रात सियासत गर्मा गई। पुलिस प्रशासन ने जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से जेपीएनआईसी को ऊंची टिनशेड की बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया। वहीं इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को देर रात जेपीएनआईसी पहुंच गए और सरकार के कदम का कड़ा विरोध किया।अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार यहां टिनशेड लगा कर कुछ तो छुपाना चाहती है। टिन शेडआखिर क्यों लगाया गया है?

उन्होंने कहा कि सरकार किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रही है। महान नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें सम्मान देने नहीं दे रही और यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। हर वर्ष जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकठ्ठा होते थे। उनका माल्यार्पण करते थे। उनका सम्मान करते थे। अपने विचार रखते थे। वह महान नेता जिन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया और उस समय की सरकार के सामने झुका नहीं। एक समय ऐसा भी आया कि उसकी संपूर्ण क्रांति की वजह से देश में परिवर्तन हुआ। यहां सोशलिस्टों का म्यूजियम है। जयप्रकाश की प्रतिमा लगी है। टिन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है। दीवारों से विचारधाराएं नहीं रोकी जा सकतीं।

इससे पहले शुक्रवार को जेपीएनआईसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि के लिए एकत्र होने की आशंका के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी। गोमतीनगर स्थित जेपीएनआईसी में जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाने का कार्यक्रम था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भी इसमें शामिल होने की सूचना थी। वहीं, पुलिस ने जेपीएनआईसी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। गुरुवार रात से ही जेपीएनआईसी के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस बीच केंद्र के गेट पर टिनशेड लगाने का काम भी किया जा रहा था। शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में कई अतिथि शामिल होंगे। जिनकी सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। क्यूआरटी टीम भी मौजूद रहेंगी। गुरुवार को इंस्पेक्टर गोमतीनगर, एसीपी गोमतीनगर ने जेपीएनआईसी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को विशेष चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें