Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Minor Girl Raped by Man for four years on pretext of marriage Beaten on demand of Nikah

शादी का झांसा देकर चार साल से नाबालिग से रेप कर रहा आरोपी, निकाह की बात उठी तो की मार-पीट

मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा के खनन कारोबारी के भतीजे पर निकाह का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, ठाकुरद्वाराThu, 28 Nov 2024 12:35 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा के खनन कारोबारी के भतीजे पर निकाह का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह आरोपियों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग स्थित एक गांव निवासी किशोरी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि लगभग 4 वर्ष पूर्व उसकी बातचीत मोहम्मद शाकिब उर्फ शाका के शुरू हुई थी। शाकिब का एक मकान उसके घर के सामने ही स्थित है। आरोप है कि शाकिब ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

शोर मचाने पर कहने लगा कि तुझसे निकाह करूंगा अगर तूने किसी से शिकायत की तो तेरी वीडियो वायरल कर दूंगा। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने बहुत बार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। 16 नवंबर 2024 को पीड़िता ठाकुरद्वारा शनि बाजार में खरीदारी करने आई थी, तभी आरोपी ने उसे फोन करा और निकाह करने की बात कहते हुए अपनी खाला गुलशन के घर ले गया। वहां ले जाकर आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए। पीड़िता द्वारा निकाह की बात करने पर आरोपी ने पिता रईश और रिश्तेदार आबिद, रानी, रिजवान व गुलशन को बुलाकर उसके साथ मारपीट की। छह पर केस मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:शादीशुदा महिला के कमरे में आधी रात को घुसा था युवक, दावे से हैरान रह गए सब

शादी का झांसा देकर किशोरी से रेप
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ एक युवक ने बलात्कार किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी सतपाल अंतिल से की। उनके निर्देश पर ही महिला थाने में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ठाकुरद्वारा क्षेत्र की रहने वाली है, उसने एसएसपी सतपाल अंतिल को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव छतरपुर के विशेष कुमार से शादी समारोह में मुलाकात हुई थी, इसके बाद घर आना जाना हो गया। शुरुआत में चोरी-छिपे तथा बाद में खुलेआम मिलने जुलने लगे। इसी बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर बलात्कार भी किया। कुछ समय पूर्व विशेष से शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें